न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(शिमला)
चौपाल के अंतर्गत आने वाले ठुंडंना गांव में तीन दिवसीय समारोह का विधि पूर्वक संपन्न हो गया है । इस समारोह के तीसरे दिन प्रातः मां ठारी ओर सभी देवी दवताओं का पूजन किया गया । तत्पश्चात तदोपरांत सभी देवी देवताओं के सिंहासन और विधि-विधान में बजने वाले वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन तथा उसकी धुन से किया गया ।
इस समारोह में देवी देवताओं को सिंहासन पर बिठाने के बाद सभी आए बिरादरी के ठुन्डू को तदोपरांत दोपहर भोजन व्यवस्था किया गया । 12 वर्ष बाद मनाए जाने वाले इस समारोह में विजिट महाराज का सभी देवी देवताओं के साथ निश्चित स्थान पर वापिस स्थापित करना कर दिया है । इस विशाल महोत्सव मैं हिमाचल के ठुन्डू बिरादरी के लोग ने शांत में 3 दिन के महापर्व मे लगभग तीनों दिन 35000 माथा टेका तथा प्रसाद को ग्रहण किया ।
Recent Comments