न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सुबह पौने दस बजे पहुंचने वाली एचारटीसी की देवना-थनगा बस के शुक्रवार को निर्धारित समय से आधा घंटा बाद पहुंचने के चलते छात्र व कर्मचारी लेट हुए। इससे पहले भी कईं बार उक्त बस के देरी से पहुंचने पर संगड़ाह महाविद्यालय के विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा आपत्ति जताई जा चुकी है। इसके अलावा परिवहन निगम की अरलू-नाहन बस भी शुक्रवार सुबह तय समय से करीब तीन घंटे बाद सवा दस बजे संगड़ाह पहुंची।
उक्त बस के चालक परिचालकों के अनुसार बस खराब हो गई थी तथा ठीक होने के बाद इसे निकाला जा सका। संगड़ाह के साथ लगते बोरली गांव में सुबह नाहन-कूंहट बस न रुकने के चलते स्कूल व कॉलेज के छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पंचायत प्रधान वीणा देवी ने स्थानीय प्रशासन व निगम से अपील की कि, बस में जगह होने की सूरत में चालक-परिचालकों को इसे रोकने के निर्देश दिए जाएं। इसके बाद चलने वाली लोकल बस दस बजे के बाद संगड़ाह पहुंचती है।
उक्त बस के चालक परिचालक के अनुसार कूंहट बस बोरली पंहुचने तक पहले ही ओवरलोड हो जाती है तथा इसके बाद आने वाली लोकल बस को छात्रों की सुविधा के लिए ही चलाया गया है। संगड़ाह मे गत नवंबर माह से टिकट बुकिंग काउंटर बंद होने पर भी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। देवना-थनगा बस के चालक परिचालकों के अनुसार शुक्रवार को नौहराधार में निजी बस भगनाल कोच लेट हो गई थी तथा उक्त बस के यात्रियों के इंतजार के चलते वह लेट हो गए। गौरतलब है कि, विकास खंड सगड़ाह की करीब 80 हजार की आबादी के लिए क्षेत्र में जहां मात्र डेढ़ दर्जन के करीब सरकारी बसें उपलब्ध है, वहीं इलाके मे परिवहन निगम द्वारा टिकट बुकिंग, बसों की टाइमिंग देखने तथा टिकटों की जांच के लिए कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं किया गया है।
Recent Comments