न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमण्डल पांवटा साहिब में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा खंड की स्तरीय कार्य दल की बैठक एल आर वर्मा एसडीएम पांवटा साहिब की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब में सम्पन्न हुई। जिसमें दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 24 जून 2019 से 8 जुलाई 2019 तक चलेगा जिसके लीय एसडीएम एलआर वर्मा ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों आशावर्करो व आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को निर्देश दिये।
इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्त रोग नियंत्रण एवं उपचार की जानकारी देगी वह 5 वर्ष तक के बच्चों के घर ओआरएसजिंक की गोली बांटी जाएगी खंड के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों उप केंद्र हो गए आंगनवाड़ी केंद्रों में ओआरएसजिंक के कॉर्नर बनाए जाएंगे ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
बैठक में खंड की सभी आशा वर्करों को निर्देश दिए गए हैं कि वह खंड की सभी 64 पंचायतों में नगरपालिका पांवटा में जाकर दस्त नियंत्रण पखवाड़े की जानकारी दें वह सभी आशावर्कर ग्राम सभा की बैठकों में जाकर ओआरएसजिंक कॉर्नर बनाने की विधि बताएं इसी के साथ साथ सभी विद्यालयों में भी ओआरएसजिंक का स्टाक समय-समय पर उपलब्ध हो जाना चाहिए।
वह विद्यालय में पीने के पानी की टंकियों में भी सफाई समय-समय पर की जानी चाहिए। इस दौरान आईपीएच को भी निर्देश दिए गए हैं कि पीने के पानी की टंकियों की सफाई करवाई जाए पानी की टंकी को ढकने की व्यवस्था सुचारू रूप से होनी चाहिए ताकि टैंकों में कोई भी बाहरी जीव जंतु उस में प्रवेश न कर सके।
प्रतिदिन कलौली नेशन होना चाहिए ग्राम सभाओं में आए लोगों को जागरूक करना वह इस मौसम में कटे हुए फल बाजार से नहीं खरीदने हैं वह ज्यादा पके फलों को भी नहीं खरीदना चाहिए। अगर किसी को भी दस्त के रोगी की जानकारी मिलती है तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना देनी चाहिए ताकि किसी भी शिशु की मृत्यु दस्त व उल्टी से ना हो सके सभी को आग्रह किया गया कि स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक जानकारी लोगों को दी जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को दस्त उल्टी मौत ना हो सके। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी बैठक में मौजूद थे।
Recent Comments