न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (संगड़ाह)
भाजपा मंडल इकाई द्वारा रविवार को उपमण्डल मुख्यालय संगड़ाह में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मनाया गया। ब्लाक अध्यक्ष प्रताप तोमर की मौजूदगी में क्षेत्र के भाजपाइयों द्वारा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान भाजपा रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान तथा उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। 6 जुलाई 1901 को जन्मे पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी कोलकाता व इंग्लैंड से पढ़ाई के बाद मात्र 33 साल की उम्र में कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए।
कश्मीर को विशेष दर्जे व धारा 370 के प्रखर विरोधी रहे डॉ मुखर्जी की बदौलत ही कश्मीर यात्रा के लिए परमिट लेने का कानून समाप्त हुआ। केंद्र सरकार में गैर कांग्रेस मंत्री रहे पं मुखर्जी द्वारा कश्मीर को विशेष दर्जे के खिलाफ चलाई गई मुहीम के दौरान 23, जून, 1953 को उनकी रहस्यमई परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता विनोद शर्मा, राजेश वर्मा, नेत्र प्रेमी, अंकुर अरोड़ा व संतराम आदि भी मौजूद रहे।
Recent Comments