न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा सहिब)
उपमण्डल पांवटा साहिब के शुभखेड़ा गांव के दो परिवार के आपसी जमीन विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गई है। इस खूनी झड़प में दो व्यक्ति घायल हो गए है । घायलों को पांवटा साहिब अस्पताल ले जाए गए जहाँ पर उपचार किया गया । सगे भाई ने पहेले अपने भाई को पिटा फिर गोशाल में लगाई आग।आग में एक भेस झुलसी, पांवटा पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली पंचायत अमरकोट के शुभखेड़ा गांव में रविवार सुबह दो परिवार के आपसी जमीन विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गई है । इस खूनी झड़प में 25 वर्षीय सोहन पुत्र दुग्गल राम व 60वर्षीय दुग्गल राम पुत्र लक्ष्मण को उसके सगे भाई ने अन्य दर्जनों आदमी के साथ हमला बोल दिया ।
जिसमें हमलावरों ने शरिया और डंडों से दुग्गल राम और उसके बेटे सोहन पर हमला बोल दिया । हमले में दुग्गल राम को सिर और शरीर पर गहरे घाव है । वही दुग्गल राम ने बताया कि उसके सगे भाई अपने पूरे परिवार के साथ व अन्य बाहरी दुर्जनो लोग के साथ हमारे पूरे परिवार पर अचानक हमला बोल दिया ।
दुग्गल राम ने बताया कि उसका सगा भाई शादी राम पुत्र लक्ष्मण व 25 बिजेंद्र चौधरी पुत्र शादी राम , अजय पुत्र सुल्तान सिंह , सुल्तान सिंह पुत्र लक्ष्मण चमन लाल ओर अपने दोस्तों के साथ घर आए थे । घर पर आवाज मारने पर जैसे ही मैं बाहर को निकला वैसे ही भाई भाइयों ने शरिया और डंडों से प्रहार किया ।
घर पर मारपीट करने के बाद साथ ही गौशाला में आग भी लगाई गई ,जिसमें कि दुग्गल राम की एक बैंक आग से झुलसी है ।दुग्गल राम ने बताया कि पहले भी कई बार उसका भाई उस पर हमले कर चुका है लेकिन पुलिस की कोई कार्यवाही ना होने पर मामले को दबाया जाता है।
वहीं 25 वर्षीय सोहन सिंह ने बताया कि वह घर पर कार्य कर रहा था कि अचानक पिता की चीखें सुनकर वो बाहर की ओर आया तो उसके सगे भाइयों ने भी उस पर हमला कर दिया । जिसमें की सोहन के सिर पर चोटें आई है। सोहन ने बताया कि चाचा व चचेरे भाइयों व अन्य दुर्जनो लोगो के साथ आकर उनके पूरे परिवार पर अचानक हमला बोला है। हमले के बाद सगे चाचा व भाईओ ने मकान पर आग की कोशिश की जा रही थी ।
जिसमें कि घर के साथ लगती गोशाल में भी आग लगाई गई । मार पिटाई करने के बाद उन्हे जान से मारने की धमकी भी दी गई है । तभी मार पिटाई के बाद घायलों को पोंटा साहिब के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका उपचार किया गया । गौशाला में आग लगाने के बाद साथ लगते घरों के व्यक्तियों ने आग को बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक अग्निशमन पांवटा की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया । वही पांवटा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है ।
उधर पांवटा के डीएसपी सोमदत्त ने शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन की जा रही है ।
Recent Comments