न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर
मुख्य अतिथि पांवटा नगर परिषद अध्यक्षा कृष्णा धीमान व सीएमओ सिरमौर केके पराशर ने सोमवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। शिशु वार्ड पांवटा चिकित्सालय में ओ आर एस कार्नर पर बच्चों को ओआरएस घोल पीला कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अस्पताल में बच्चे के वार्ड का भी निरक्षण किया ।
सीएमओ ने कहा कि दस्त के कारण बच्चों की होने वाली मौत को रोकने के लिए 24 जून से 8 जुलाई तक पखवाड़ा चलाया जाएगा। 10 प्रतिशत बच्चों की मौत दस्त के कारण होती है। पखवाड़े के दौरान शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दस्त के कारण होने वाली दिक्कतों को शत प्रतिशत रोकने का लक्ष्य रखा गया है।
इसलिए समुदाय आधारित कार्यक्रम के तहत आशाओं द्वारा पांच वर्ष तक के बच्चों वाले प्रत्येक परिवार में भ्रमण कर दस्त की पहचान, गंभीरता के लक्षण एवं दस्त होने पर ओआरएस तथा जिक टैबलेट के प्रयोग की जानकारी एवं प्रत्येक परिवार को ओआरएस का एक पैकेट दिया जाएगा।
दोस्त से पीड़ित बच्चों को उचित इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर संदर्भ किया जाएगा। सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल पर ओआरएस कार्नर की स्थापना की गई है। जहां दस्त से पीड़ित बच्चों का समुचित इलाज किया जाएगा। समय से इलाज कराने पर बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
कार्यक्रम में जिला के सीएमओ केके पराशर, सिविल अस्पताल पांवटा के प्रभारी डॉ संजीव सहगल, पांवटा नगर परिषद अध्यक्षा कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, पार्षद सीमा देवी व चरणजीत सिंह समेत चिकित्सक उपस्थित रहे ।
Recent Comments