Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

पांवटा साहिब में दिव्य हिमाचल ने नवाजे पोस्टरमेकिंग कंपीटीषन के विजैता/नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने गानो से दिया नषे से दूर रहने का संदेष ।

न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (पांवटा साहिब )


उपमंडल पांवटा साहिब में दिव्य हिमाचल द्वारा पोस्ट्रमेकिंग कंपीटीषन का आयोजन किया गया । इस कंपीटीषन में पांवटा साहिब के विभिन्न स्कूलों मे ‘से नो टू डरग्स’ विषय पर आयोजित हुई पोस्टरमेकिंग प्रतियोगिता का सोमवार को यहां के गुरुनानक मिषन पब्लिक मे परितोषिक वितरण समारोह और जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे पांवटा क्षेत्र मे 15 सरकारी व निजी स्कूलों के करीब साढ़े चार  सौ बच्चों ने भाग लिया। इस समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा  और गेस्ट आॅफ आॅनर के तौर पर रेणुका प्रिंटर्स के मेनेजिंग डायरेक्टर जगदीष तोमर ने षिरकत कर बेहतरीन पोस्टर बनाने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इस समारोह के दौरान सभी स्कूलों के बेस्ट थ्री विजैता का तीन जजों के पैनल की देखरेख मे फाईनल हुआ। उनमे से सर्वश्रैष्ठ तीन पोस्टरों का जजमेंट किया गया। जिन्हे मुख्यअतिथि के हाथों केष प्राईज और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके अलावा हर स्कूलों से पहले स्थान पर रहने वाले पोस्टर विजैता विद्यार्थी को भी सम्मान मिला।


गोर हो कि दिव्य हिमाचल के सोजन्य से पांवटा साहिब के एक दर्जन से अधिक सरकारी व पब्लिक स्कूलों मे यह आयोजन पिछले माह चला। इस आयोजन की थीम ‘से नो टू डरग्स’ रखी गई है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने नषे से होने वाले दुष्प्रभावों को अपनी पेंटिंग के माध्यम से प्रर्दषित किया। हर स्कूल ने अपने स्तर पर दिव्य हिमाचल को बेस्ट थ्री चुनकर दिए जो दिव्य हिमाचल के सोमवार को हुए मुख्य आयोजन पारितोषिक वितरण समारोह के दिन मुख्य कंपीटीषन के लिए क्वालिफाई हुए। इससे पूर्व कार्यक्रम मे पंहुचने पर मुख्य अतिथि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा और गेस्ट आॅफ आॅनर व्यवसायी जगदीष तोमर का दिव्य हिमाचल के ब्यूरो प्रमुख सूरत पुंडीर और सहयोगियों ने बुके देकर स्वागत किया। तत्पष्चात मुख्यअतिथि ने द्वीप प्रज्जवलित कर
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उसके बाद गुरुनानक मिषन स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद अतिथियों ने कार्यक्रम
स्थल पर लगे बच्चों के पोस्टरों को निहारा और बच्चों के प्रयासों की सराहना की।

तत्पष्चात दिव्य हिमाचल के ब्यूरो सूरत पुंडीर ने दिव्य
हिमाचल के पोस्टर मेकिंग समैत अन्य ईवेंट के बारे मे जानकारी दी। तदुपरान्त पांवटा सिविल अस्पताल के पूर्व एसएमओ और वरिष्ठ चिकित्सक डा.आरके धीमान ने बच्चों को पावर प्वायंट के माध्यम से नषे के दुष्प्रभाव के
बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होने डरग्स व तबांकू के शरीर पर होने वाले कुप्रभाव से बच्चों को जागरुक किया। उन्होने विस्तार से नषे
के प्रकार और शरीर पर होने वाले प्रभावों के बारे मे बताया।

उसके बाद दिव्य हिमाचल ने मुख्यअतिथि और गेस्ट आॅफ आॅनर को टोपी, शाॅल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अन्य अतिथियों सहित स्कूल टाॅपर, प्रतिभागी स्कूल, अन्य अतिथि और सपंसर को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया। इस प्रतियोगिता मे  पांवटा साहिब के रावमा कन्या पाठषाला पांवटा, रावमा पाठषाला तारुवाला, गिरिपार क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय दीघाली समैत पब्लिक स्कूलों मे गुरुनानक मिषन स्कूल शुभखेड़ा, द स्काॅलर्स होम स्कूल जामनीवाला, बीकेडी स्कूल देवीनगर, बीबीजीत कौर स्मारक विद्यालय, विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दून वैली स्कूल भांटावाली, सरस्वती विद्या मंदिर, नेषनल पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल, दुग्गल केरियर पब्लिक स्कूल पांवटा, डिवाईन विजडम स्कूल माजरा और सत्य श्री पब्लिक स्कूल पीपलीवाला क्यारदा आदि के बच्चों ने भाग लिया।

इस आयोजन का मुख्य उद्दैष्य बच्चों को नषे के दुष्परिणामों के प्रति सचैत करने के साथ साथ
उन्हे पेंटिंग के प्रति प्रोत्साहित करना भी रहा। इस मौके पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा, हिमाचल प्रदेष विज्ञानाध्यापक संघ के प्रधान अजय शर्मा,निजी बस आॅपरेटर सोसाईटी सिरमौर के प्रधान मामराज शर्मा, गुरुनानक मिषन पब्लिक स्कूल टरस्ट के पदाधिकारी जसवीर सिंह साहनी, प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी, विद्यापीठ स्कूल के प्रधानाचार्य एनएम वर्मा, समीर शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता,  डा. आरके धीमान, जीवन जोषी, आदि सहित अनैकों गणमान्य लोग और सैंकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रही।

आयोजन मे इनका रहा सहयोग इस सामाजिक जागरुकता आयोजन को सफल बनाने के लिए जिनका सहयोग रहा उनमे विषेष रुप से बतौर लीड स्पांसर नितिन लाईफसाईंसिज और लेबोरट फार्मा सहित नेंज फार्मा, जियोन लाईफसाईंसिज, तिरुपति ग्रुप, फार्मा फोर्स लैब,गुरुनानक मिषन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब, डिग्री काॅलेज पांवटा साहिब, द स्काॅलर्स होम स्कूल जामनीवाला पांवटा साहिब, बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवीनगर पांवटा, डीएवी पब्लिक स्कूल पांवटा, विद्यापीठ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल केदारपूर पांवटा साहिब, बीबीजीत कौर स्मारक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पांवटा साहिब, डिवाईन विजडम स्कूल माजरा, सत्यश्री पब्लिक स्कूल पीपलीवाला, दून वैली पब्लिक स्कूल भांटावाली और दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल आदि शामिल रहे।

ये बच्चे रहे अव्वल
दिव्य हिमाचल के इस पोस्टर मेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम मे पोस्टर मेकिंग मे पहला स्थान गुरुनानक मिषन पब्लिक सकूल की छात्रा रवनीत कौर ने हासिलकिया। दूसरे स्थान पर रावमा कन्या पाठषाला पांवटा साहिब तान्या कटारिया और तीसरे स्थान पर राजकीय उच्च पाठषाला दीघाली की हिमांषी चैहान रही। जज की भूमिका पूर्व डीएम विषारद सिंह, पीएल शर्मा और सुरजीत सिंह ने बखूबी निभाई। दिव्य हिमाचल ने सभी 15 स्कूलों मे स्कूली स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागी को भी सम्मानित किया।

Read Previous

सिरमौर के सभी पंचायत मुख्यालय पर निर्मित होेगें भारत निर्माण राजीव सेवा केंद्र/-डॉ0 बिंदल डॉ0 बिंदल ने शामरा में 13 लाख से निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र का किया लोकापर्ण

Read Next

पांवटा-बातामण्डी मार्ग पर सड़क हादसे में 3 घायल/…हालत गंभीर होने पर एक घायल नाहन रैफर ।

error: Content is protected !!