न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
सिक्सस बटालियन पुलिस टुकड़ी ने बुधवार को नशा के ऊपर ट्रक यूनियन को जागरूकता समारोह का आयोजन करके ट्रक ड्रायवरो को नशे के बुरे प्रभाव के बारे में जागरूक किया।
इस्पेक्ट सिक्सस बटालियन धौलाकुआँ से इंस्पेक्टर अमित अग्रिश की देखरेख में पुलिस ने पांवटा ट्रक यूनियन के सभी ड्रायवर को नशे पर जागरूक किया। उन्होंने लोगों से कहा कि नशा युवा वर्ग को खराब कर रहा है। परिवारों को भी उजाड़ रहा है, इसलिए लोग नशे को जड़ से उखाड़ फेंकन में सहयोग दें ।
उन्होंने कहा कि ट्रक ड्रावयिर आज के समय मे सबसे ज्यादा नशा करता है, ऐसे में वह अपने परिवार को मुसीबत की ओर धकेल रहा है । नशे के दुश प्रभाव से अपने आप को ओर परिवार को मुसीबत की ओर बढ़ता है ऐसे में जो ड्राइवर नशे के आदि है वो नशे को धीर धीरे कम करने का प्रयास कर नशा जड़ से फेकने में सहयोग करे ।
ए एस आई धर्म सिंह ने भी ट्रक यूनियन के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि वे नशे को खुद से दूर रखें और परिवार सहित प्रदेश को खुशहाल बनाएं ।उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जितना पैसा नशे पर ख़र्चता है वह नुकसानदायक है यदि नशे पर खर्चा गया पैसा का उपयोग अपने परिवार को सुधारने व खुशहाल बनाने के लिए उपयोग करेंगे तो परिवार हमेशा खुश रहेगा । सभी ट्रक ड्राइवरों को नशे दुष्प्रवहा को स्पष्टीकरण बताया गया तथा नशे से दूर रहने की नसीहत दी ।
वही पांवटा ट्रक यूनियन के ट्रक ड्रायवर राहुल, मोहम्मद व सोहुद खान ने इस समारोह में पुलिस समक्ष कहा कि जब ट्रक ड्राइवर के पास सभी कागज होने के बावजूद पड़ोसी राज्य की पुलिस कर्मी आखिर क्यों ट्रक चालकों से पैसा मांगती है जबकि पुलिस को सरकार द्वारा अछि तनखा दी जाती है लेकिन पुलिस फिर भी ट्रक चालकों से पैसे मंगाते है । ऐसे में उन्हें पड़ोसी राज्य के पुलिसकर्मी से कैसे निपटना चाहिए । तभी इंस्पेक्टर अमित अग्रिश ने बताया की जो पुलिस रिश्वत मंगाते है उनके खुलाफ़ सख्त कार्यवाही की जाती है ।रिश्वत लेते कई जगह कर्मचारियों को पकड़ा गए है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस ऑफिसरों ने भी सहयोग किया।
इस मौके पर सब इस्पेक्टर निकी मोहमद व जोगेन्दर सिंह , ए एस आई जसवंत सिंह , हेड कॉस्टेबल दांता राम ,प्रधान ट्रक यूनियन बल्विंडर पुरेवाल ,सिपाही विक्रम सिंह , अशोक, अमरजोत, अजय शर्मा,सुखवीर, प्रेम,अमित, नरेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे ।
Recent Comments