न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर
पांवटा क्षेत्र में आंधी तूफान से लाखों कि हानि हुई है। शनिवार को पाटा तथा माजरा सब डिवीजन 22 लाख से अधिक की क्षति बताया जा रहा है कि 33 केवी लाइन राजबन- गिरी नगर के भी कई खंबे टूट कर जमीन पर गिर गए है। धौलाकुंआ व पांवटा सब डिवीजनों में ज्यादातर नुकसान नहा है। जगह-जगह आंधी तूफान आने से पेड़ की टहनियां बिजली की लाइनों व खंभों पर जाकर गिर गई । 33kv गिरी नगर से राजवन की लाइन को काफी क्षति पहुंची है। इसमें आधा दर्जन बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए है। हालांकि, बिजली बोर्ड की टीम को ठीक करने में जुट गई थी।
बताया जा रहा है कि पांवटा व धौलाकुंआ सब डिविजनो में ग्राम सूरजपुर, पुरुवाला, भगवानपुर, मिश्रवाला, माजरा, फतेहपुर व भगवानपुर में 25 से अधिक बिजली के खंबे तेज आंधी से उखड़ गए बिजली की लाइन है। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
धौलाकुआं के कनिष्ठ अभियंता अशोकेद्र कश्यप ने बताया कि सबसे ज्यादा दिखते 33kv लाइन क्षतिग्रस्त को ठीक करने में आ रही है। बिजली बोर्ड की टीम अपने स्तर बेहतर प्रयास कर रही है । जिससे कि उन स्थानों पर क्षतिग्रस्त बिजली की लाइनों को ठीक किया जा सके।
वहीं, पांवटा मेला मैदान के पास खड़ी एक आल्टो कार भी पेड़ की टहनी गिरने से बुरी तथ क्षतिग्रस्त हुई है। कार सड़क किनारे पेड़ के नीचे पार्क की गई थी। गनीमत ये रही कि उस वक़्त कार में कोई नही था।
उधर, न्यूज पोर्टल्स से बात करते हुए बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता डीएस ठाकुर ने बताया कि करीब 20 से 22 लाख तक की क्षति शनिवार को आंधी तूफान से हुई हैं। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने पोल व लाइनों को सुचारु करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
Recent Comments