न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (पांवटा साहिब)
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग पांवटा साहिब के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर में पेयजल की हाहाकार मच रही है गांव में लगे नलकूप खराब है, किसी की मोटर जली और कहीं-कहीं लोहे की मात्रा अधिक होने से नलकूप शो पीस बने है। पेयजल किल्लत होने से गृहणियां बहुत परेशान है।पिछले आधा महीने से भी अधिक दिनों से विभाग को कई बार शिकायत की गई। लेकिन 15 दिन बाद भी विभाग नलकूप की मोटर की मरम्मत नही कर पाए। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है।
गौरतलब हो कि शिवपुर पंचायत के हरिपुर टोहाना गांव में पेयजल किल्लत सबसे बड़ी समस्या बन रही है ग्रामीण निवासी परविंदर सिंह, जोगिंदर, रंजीत, सलावाली, जमील, परमजीत कौर, प्रकाश कौर, बलविंदर कौर, मंजीत कौर, अख्तरी बेगम आदि ने बताया कि हरिपुर टोहाना गांव में नलकूप में लगी मोटर जल गई थी।
जिसे ठीक कराने के लिए विभाग को कई बार शिकायत की गई । लेकिन विभाग ने शुरु में इसे जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया लेकिन अब 15 दिन से भी अधिक समय गुजर गया, मगर नलकूप की मोटर को अब भी ठीक नहीं किया गया जिसके चलते गांव की गृहणियों, बुजुर्गों एवं बच्चों को तपती धूप में भी कोसों दूर से पानी की ढुलाई करनी पड़ रही है कई बार पंचायत के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह ने निशुल्क पानी के टैंकर भेजें है। पूर्व प्रधान मंजीत सिंह ने बताया कि हरिपुर टोहाना गांव के करीब डेढ़ डेढ़ दर्जन लोग पानी को दर-दर भटक रहे हैं ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग एवं स्थानीय विधायक चौधरी सुखराम से भी कई बार स्कीम चलाने की मांग की लेकिन ग्रामीणों को खाली आश्वासन के सिवाय एक भी बूंद पानी की नसीब नहीं हुई ऐसे में ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी रोष पनप रहा है ।
शनिवार को तपती धूप में गृहणियों ने खाली बर्तन के साथ प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग द्वारा बरती गई डील के खिलाफ आवाज बुलंद की तथा 2 दिन के भीतर पानी की सप्लाई फिर से शुरू करने की मांग की अन्यथा ग्रामीणों को आईपीएच विभाग के कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होना पड़ेगा उधर आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता ऐके धीमान ने बताया कि अभी मीटिंग में हूं, एसडीओ को मौका मुआयना कर नलकूप की मोटर की मरम्मत कर पेयजल किल्लत दुरुस्त करने को कहा गया है।
Recent Comments