न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (शिलाई)
क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा की बैठक शनिवार को विश्राम गृह कफोटा में की गई ।यह बैठक चार पंचायतों के सभी लोगो की मौजूदगी में सर्व समिति से क्षेत्रीय विकास के लिए नए अध्यक्ष पद के लिए सर्व समिति से चुने गए कल्याण सिंह , कोषध्यक्ष नरेश तोमर,
माह सचिव सुमेर चंद शर्मा,सह सचिव संजीव ठुन्डू चुने गए ।
समिति की नई कार्यकारणी के बाद कल्याण सिंह बजीर की अध्यक्षता में कफोटा क्षेत्र की प्रमुख सभी मांगो को लेकर बैठक में गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया | बैठक में कफोटा क्षेत्र में नए विकास खंड कार्यालय सर्जित करने बारे में , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में शिक्षण स्टाफ की भारी कमी हो गई है,विद्यालय में साइंस और कॉमर्स विषय का का स्टाफ पिछले 2 वर्षों से नहीं है ,जिसकी वजह से यहां के विद्यार्थियों को भारी परेशानी हो रही है |
राजकीय महाविद्यालय कफोटा के भवन निर्माण के कार्य में प्रगति लाई लाने पर विचार किया गया ताकि यहां के बच्चे को पढ़ने के लिए अपना भवन मिल सके | कफोटा वासियों के लिए दिन प्रतिदिन पीने की पानी की समस्या विकराल होती जा रही है, इसलिए संबंध कफोटा के लिए उठाऊ पयेजल योजना पर भी विचार किया गया | आईटीआई ,विधुत उपमंडल के लिए भवन निर्माण के कार्य में प्रगति जाएं ,सीएचसी कफोटा में स्टाफ की नियुक्ति व आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था पर विचार रखा गया ताकि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य का समुचित लाभ मिल सके |स्वच्छता व् बढ़ती अपराधिक घटनाएं तथा नशा निवारण पर विचार किया |इस बैठक में प्रति वर्ष मनाए जाने वाले गांधी जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के बारे में भी विचार पर चर्चा की किया गया । वही समिति के अध्यक्ष ने कहा कि कफोटा क्षेत्र की सभी समस्याओ को प्रदेश सरकार के समक्ष रखेंगे ।
इस मौके पर बोकाला पाब पँचायत खेउटा राम शर्मा, ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष विक्रम सिंह,बकील अनिल चौहान, रघुवीर शर्मा, कवर ठाकुर, दीपचंद वर्मा, कल्याण सिंह, रामभज ,कपिल ठाकुर, ज्ञान सिंह, मुंशी राम आदि क्षेत्र वासी माजिद रहे ।
Recent Comments