न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुर घाट में बिजली के खंभे पर विद्युत कर्मचारी आउट सोर्स कर्मचारी को लगा करंट ।करंट लगने के बाद 108 की सहायता से पहुंचाया सिविल अस्पताल पहुंचा जहां पर उपचार के दौरान डॉ तुषार द्वारा गम्भीर रूप से घायल होने पर पीजीआई के लिए रेफर किया।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में आंधी तूफान के चलते बिजली की तारो में शॉट सर्किट होने से शहर के कई इलाकों में बिजली वाधित रही जिसके चलते पूरे शहर में रविवार को बिजली बोर्ड की तरफ से लाइन को ठीक करने के लिए बोर्ड की तरफ से रामपुरघाट में शट डाउन लिया गया था ,बाद में शाम को बिजली बोर्ड के तकनीकी स्टाफ द्वारा शटडाउन वापिस लिया गया जिसकी सूचना फोन द्वारा ड्यूटी पे तैनात ब्यक्ति को ये बता कर की अब शहर में विजली का कार्य सम्पन्न है लेकिन उसके बावजूद उक्त आउटसोर्स कर्मचारी 43 वर्षीय संजय कुमार पुत्र सीता राम गाँव अम्बोया का रहने वाला शराब के नशे पे दूत हो कर बिजली को ठीक करने के उद्देश्य से बिजली के खम्बे पे चढ़ गया और करंट से झुलस गया ।
इस बात की पुष्टि साथ एक ओर कर्मचारि द्वारा की गई कि कर्मचारि ने शराब पी थी जिसके चलते व्यक्ति खम्बे पे चढ़ गया और बुरी तरह करंट से झुलस गया। करंट लगने के बाद उस उक्त घायल कर्मचारी को पावटा सिविल अस्तपताल लाया गया जहां पर डॉक्टर तुषार द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया , उपचार के दौरान घायल ब्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ को रेफर किया गया ।
उधर , पांवटा पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचकर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।
उधर मामले की पुष्टि पांवटा सिविल अस्पताल के डॉ तुषार ने बताया कि करंट लगने से व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल होने पर हाइट सेंटर पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है।
Recent Comments