न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर
अपने आसपास साफ-सुथरी जगह हर किसी को पसंद है। लेकिन उसे खुद साफ करना पड़े तो, शायद कुछ को ये अच्छा नही लगता। इंसान के जीवन में स्वच्छता को महत्व देता हैं। कहा भी जाता है की स्वच्छ स्थल में ही माता लक्ष्मी भी वास करती हैं ।
ऐसा ही उदाहरण गिरीपार क्षेत्र के बोकाला पाब पँचायत प्रधान खेउटा राम शर्मा ने समाज को दिया है। स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाया है ।
शनिवार को बोकाला पाब पंचायत प्रधान खेउटा राम शर्मा ने क्षेत्रिय समिति कफोटा के अध्यक्ष के साथ दुकानों में जा जा कर दुकानदारों को कूड़े को कूड़ेदान में रखने की नसीहत दी है । कफोटा में जगह-जगह कूड़ा फैलाया जाने पर लोगों ने पंचायत प्रधान व क्षेत्रीय समिति के नए अध्यक्ष को इस बारे में कोई ठोस कदम लेने के लिए कहा गया। क्योंकि वहां पर बाजार में जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े होते हैं।
यहां तक कि सड़क के किनारे पड़े कूड़े व मरे हुए मुर्गे के पंख सड़क किनारे फेंकी जा रही है । ऐसे में वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इस समस्या से निजात पाने के लिए बोकाला पाब पंचायत के प्रधान और क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष को इस समस्या से निजात पाने के लिए बताया गया ,तभी पंचायत प्रधान क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष लोगो के साथ इकट्ठे होकर सभी व्यापार मंडल के सभी दुकानदारों को कूड़ा करकट को कूड़ेदान में रखने को कहा हैं और साथ ही यह भी कहा कि यदि कोई व्यापार मंडल का व्यापारी कूड़े को सड़क किनारे कूड़ा फेंकते या कूड़े को इधर-उधर फैल आएगा तो उसका चालान किया जाएगा।
बोकाला पंचायत के प्रधान खेउटा राम ने बताया कि पंचायत द्वारा व्यापार मंडल के लिए कूड़ेदान भी लगवाया गया है। लेकिन, व्यापार मंडल है जो कि कुड़े को इधर उधर फेंकते जा रहे है। ऐसे में पंचायत प्रधान ने कफोटा के व्यापार मंडल के प्रधान के साथ क्षेत्र में कूड़े को फैला रहे व्यापार मण्डल को भारत स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए योगदान करें। करने की बात कही साथ ही व्यापार मंडल के प्रधान को नसीहत भी दी गई यदि बाजार में कूड़ा फेंका गया तो व्यापारियों का चालान तुरंत किया जाएगा
उधर, व्यापार मंडल के प्रधान वीर बिक्रम ने बताया कि व्यापार मंडल के कुछ व्यापारियों द्वारा कूड़े को कूड़ेदान में नही फेंका जा रहा था । जिसे की क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी। ऐसे में उन्होंने व्यापार मंडल के सभी व्यापारी को सूचना दे दी है कि कूड़े को कूड़ेदान में ही फेंके।
Recent Comments