न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
गिरिपार क्षेत्र के कांटी मशवा पंचायत की करोडों रूपये की लागत से बन रही उठाऊ सिंचाई योजना 12 सालों से अधर में लटकी हुई है। जनमंच में शिकायत करने के बाद भी इस पर कोई कारवाई नहीं हुई है। जिस कारण सैकडों किसानों को सिंचाई सुविधा न मिलने से बड़ी परेशानी का सामना।
कांटी मशवा पंचायत के किसान धनवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, महेंद्र कंवर, सुनील कुमार आदि ने बताया की कांटी मशवा पंचायत के लिये वर्ष 2006 में सरकार ने उठाऊ सिंचाई योजना के लिये ड़ेढ़ करोड़ की रूपये की स्वकृति मिली थी जिसके बाद सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग ने डेढ़ करोड़ रूपये का टेंडर लगाया था जिसके बाद संबंधित ठेकेदार ने महुना खड्ड से उठाऊ सिंचाई योजना का निर्माण कार्य शुरू किया था ठेकेदार ने स्टोर टैंक, पंप हाऊस तथा कुछ पाई लाईन का काम पुरा कर दिया था लेकिन कुछ पाईपे अभी भी नहीं जोड़ी है जिस कारण पाईप झाडियों में ही जंग खा रहा है। ग्रामीणों ने बताया की दो तीन सालों से निर्माण कार्य पुरी तरह से बंद है जिससे किसानों को टमाटर की सिंचाई करने के लिये दूर से पानी उठाकर लाना पड़ता है। जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जनमंच कार्यक्रम में शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ निर्माण कार्य शुरू।
किसानों ने बताया की सरकार द्बारा चलाई गया जनमंच योजना में कमरऊ तथा सतौन में भी सिंचाई योजना की शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक विभाग ने इस पर कोई कारवाई नहीं की है। जिससे किसानों में सरकार के प्रति खासी नाराजगी है।
क्या कहते है आईपीएच के अधिशासी अभियंता।
सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग शिलाई के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार ने बताया की कांटी मशवा उठाऊ सिंचाई योजना का अधिकतर काम पुरा हो चुका है तथा शेष बचा निर्माण कार्य को पुरा करने के लिये संबंधित ठेकेदार को आदेश दिये गये है तथा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
Recent Comments