दिसंबर, 2018 के जनमंच में मंत्री ने दिए थे दस दिन में रिकॉर्ड शिफ्ट करने के निर्देश
न्यूज़ पोर्टल्स :सबकी खबर(संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली दो तहसील व एक उपतहसील का मुसाबी, बंदोबस्ती अभिलेख व जमाबंदी जैसा राजस्व रिकॉर्ड आखिर जिला मुख्यालय नाहन से संगड़ाह पंहुच गया। 4, मई, 2012 को संगड़ाह को नागरिक उपमंडल का दर्जा मिलने के सात साल बाद तक इस सब-डिवीजन का राजस्व रिकॉर्ड जिला मुख्यालय नाहन में ही पड़ा रहा। 2, दिसंबर, 2018 को उपमंडल संगड़ाह के गांव अंधेरी मे आयोजित जनमंच में उक्त मामला आने के बाद तत्कालीन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री किशन कपूर द्वारा उपायुक्त सिरमौर को दस दिन में रिकॉर्ड संगड़ाह लाए जाने के निर्देश दिए गए थे।
जिला प्रशासन की स्विकृति मिलने के बावजूद स्थानीय अधिकारियों द्वारा अब तक उक्त दस्तावेजों को रिसीव करने की जहमत नहीं उठाई गई थी। उपायुक्त सिरमौर द्वारा सातवें जनमंच में खाद्य आपूर्ति मंत्री के समक्ष उठाए गए उक्त मामले अथवा शिकायत का निस्तारण करते हुए कुछ ही दिनों में राजस्व रिकॉर्ड ले जाए जाने के मुद्दे पर एसडीएम संगड़ाह को अधिकारिक पत्र जारी किया गया था।
जिला राजस्व अधिकारी द्वारा भी उपमण्डल संगड़ाह के संबंधित प्रशासनिक अथवा राजस्व अधिकारियों को उक्त रिकॉर्ड ले जाने बारे भेजा गया था। उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी पत्र में यहां उक्त रिकार्ड रखने व किसानों को जारी करने के लिए एक पटवारी व एक वरिष्ठ सहायक को जिम्मेदारी सौंपने की भी बात कही गई है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर तथा पिछले जनमंच में यह मामला उठाने वाले समाजसेवी जगत सिंह ने रिकॉर्ड शिफ्ट करने के लिए प्रदेश सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया। अब तक उक्त दस्तावेज डीआरओ कार्यालय नाहन में होने के चलते क्षेत्रवासियों को बार-बार 60 से 100 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। मंत्री के निर्देशों के बाद तहसीलदार व एसडीम संगड़ाह द्वारा हांलांकि जिला राजस्व अधिकारी सिरमौर को उक्त रिकार्ड शिफ्ट करने की प्रपोजल भेजी गई थी,
मगर रिकॉर्ड लाने में सात महीने लग गए। गत 18 नवंबर को तहसील कार्यालय मिनी सचिवालय में शिफ्ट होने के बाद खाली पड़े पुराने तहसील भवन में यह रिकॉर्ड स्थानान्त्रित किया गया है। दो दिन पहले राजस्व रिकॉर्ड आने के बाद संगड़ाह में कार्यरत एक कानूनगो को भूअभिलेख रिकॉर्ड जारी करने का कार्यभार सौंपा गया है। कार्यवाहक एसडीएम संगड़ाह आत्माराम नेगी ने बताया कि, दो दिन पहले उपमंडल संगड़ाह का राजस्व रिकॉर्ड लाया जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, रिकॉर्ड जारी करने तथा इसकी देखभाल का जिम्मा एक कानूनगो को सौंपा जा चुका है।
Recent Comments