न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल संगड़ाह की खस्ताहाल सड़कों तथा बारिश के डर से रविवार को उपमंडल संगड़ाह के बोगधार व साथ लगते कुपवी में आयोजित होने वाले जनमंच के लिए यहां दो-दो मंत्री एक दिन पहले ही पहुंच गए।
अब तक राष्ट्रीय अथवा राज्य उच्च मार्ग से भी न जुड़ सके नागरिक उपमंडल संगड़ाह की खस्ताहाल सड़कें हल्की बारिश होने पर भी बंद हो जाती है, जिसके चलते मंत्री साहिबान को एक दिन पहले ही तशरीफ लानी पड़ी।
बोगधार में आयोजित होने वाले जनमंच की अध्यक्षता के लिए विराजे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सहगल जहां शनिवार को नोहराधार में ठहरे, वहीं साथ लगते शिमला जिला के कुपवी में आयोजित होने वाले जनमंच के लिए तशरीफ़ लाए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज हरिपुरधार विश्राम गृह में ठहरे।
गौरतलब है कि, क्षेत्र में दो-दो मंत्रियों के प्रवास होने तथा एसडीएम के छुट्टी पर होने के चलते स्थानीय तहसीलदार तथा भाजपा नेताओं को खांसी भागदौड़ करनी पड़ी। जनमंच से महज़ एक दिन पहले बाद दोपहर दो से सांय साढ़े सात बजे तक संगड़ाह में पांच घंटे लगातार बिजली गुल रही।
Recent Comments