Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

15 दिनों से पेयजल की बूंद बूंद को तरस रहे डांडाआंज के ग्रामीण ।

न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर( पांवटा साहिब)

उपण्डल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली पंचायत डांडाआंज में पिछले 15 दिनों से पीने के पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान है । पीने का पानी न मिलने पर लोग दो हजार रुपये देकर पानी का टेंकर मंगवाने को मजबूर है गांव के लोग । जलवाहक की लापरवाही से लोगों को नही मिल रहा पीने का पानी ।

जानकारी के अनुसार आँजभोज क्षेत्र के तीन गांव नघेता, टारु, ओर डांडाआँज के लिए धमोग से बुंगा टिम्बी उठाऊं पयेजल योजना स्किम के तहत पीने का पानी की सप्लाई दी जा रही है । आँजभोज क्षेत्र के इन तीनो गाँव की जनसँख्या तकरीबन ढाई हजार के बराबर है। जिनको इस स्कीम के तहत पानी दिया जा रहा ।हालांकि पानी मात्र इस उठाऊ पयोजल में अधिक है लेकिन जलवाहक के नियम अनुसार कार्य नही करने पर पानी की किलत का हर्जाना लोगो को भुगतना पड़ता है ।

डांडा आंज के स्थानीय लोग कमलेश चौहान, रोबिन चौहान, मनीष चौहान, धनवीर सिंह ,मोहन सिंह ,अनिल चौहान, भगत सिंह ,दिनेश चौहान ,खजान सिंह, राजू ,प्रताप सिंह ,श्यामा देवी ,नीतू देवी, विमला देवी, निर्मला चौहान, रिंकी चौहान, कल्पना चौहान, महिला मण्डल प्रधान ममता चौहान, गुजा देवी , सीता देवी , जानकी देवी, दुर्गा देवी,नीमा देवी, उमा देवी, गोवेंदो देवी, कौशल्या देवी, संतोष देवी ,श्यामा देवी ,सत्या देवी ,जयंती देवी शालू चौहान ,रंजना चौहान, आदि लोगो ने बताया कि धमोग से बुंगा टिम्बी उठाऊ पयेजल योजना के तहत मिलने वाला पानी से यहाँ के सभी लोगो को समस्याओं का सामना करना पढ़ता है । पानी की किल्लत से यहाँ के लोगो को 2 हजार देकर पानी का टैंकर मंगवाने को मजबूर है लोग जो कि बहुत ही मुलावन है ।

पीने का पानी का टेंकर हालांकि 3 दिन से ऊपर नही चलता है एक परिवार का तो महीने में तकरीबन 9 या 10 टेंकर मंगवाने पड़ते है ऐसे में डांडा आंज में 45 घर है जिनको पानी की किलत हो रही है और 2 हजार टेंकर मंगवाने को मजबूर है ऐसे में गांव के लोगो को लाखों रुपए खर्चने को मजबूर है गांव के लोग । लोगो ने बताया कि जलवाहक यहाँ पर समय पर अपनी ड्यूटी पर नही करते है अपने मन मर्जी। के कार्य करते है जिस दिन दिन में लाइट चली जाती है उस दिन जलवाहक दिन में ही छुटी कर घर लौट जाते है । लोगो ने बताया कि तीन गांव की इस पानी की सप्लाई के लिए आज तक नाईट डियूटी पर कोई जलवाकर नही होता है इस से भी लोगो को पानी पहुचाने में असमर्थ रहते है । लोगो ने बताया कि स्थानीय जलवाहक अपनी मर्जी से पानी को छोड़ते है जिस से लोगो को पानी की समस्या हो रही है।

उधर, आइपीएच विभाग के एसडीओ काला सिंह ने बताया कि लोगों की इस पानी की समस्याओं का जल्द ही निपटारा किया जाएगा सोमवार को वह खुद इस पेयजल योजना की स्कीम का निरीक्षण करेंगे ओर लोगो के पीने का पानी की समस्या का निपटारा किया जाएगा ।

Read Previous

मंडल अध्यक्ष बोले मंत्री ने सरकारी विश्राम गृह में किया था नाश्ता /जनमंच में पहुंचने का समय पौने ग्यारह बजे बताया ।

Read Next

वाह… गिरिपार के क़मरऊ निवासी राजेन्द्र तोमर छू रहे सफलता की नई बुलंदियां /… राज्य सचिवालय में एडिशनल सेक्टरी लॉ ।

error: Content is protected !!