न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सोमवार को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर द्वारा किया गया। पहले ही दिन करीब 200 लोगों द्वारा उक्त योजना के तहत पंजीकरण करवाया गया। महाविद्यालय सभागार में उक्त योजना के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कुल 500 के लगभग असंगठित क्षेत्र के कामगारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अन्य अंशकालीन कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के नोडल आफिसर एवं जिला रोजगार अधिकारी विभाग गुमान सिंह वर्मा द्वारा मौजूद असंगठित कामगारों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को पीएम श्रमयोगी मानधन योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि, 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के कामगार उक्त योजना के तहत 55 से 200 रूपए तक का मासिक अंशदान जमा करवाकर 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 3000 रूपए मासिक पेंशन ले सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर ने की तथा इस दौरान कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को श्रम योगी योजना कार्ड भी वितरित किए।
उक्त योजना के तहत लोक मित्र केंद्र में पंजिकरण के लिए कामगारों को आधार कार्ड व बैंक पासबुक की प्रति तथा अपना मोबाइल नंबर आदि देना पड़ेगा। इस दौरान खंड विकास अधिकारी संगड़ाह रमेश कुमार द्वारा भी केन्द्र सरकार की श्रमयोगी तथा अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपमंडल संगड़ाह के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ साथ, भाजयुमो ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, भाजपा मंडल सचिव सोमप्रकाश व जगत सिंह तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित कईं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जिला रोजगार अधिकारी गुमान सिंह वर्मा ने बताया कि, सिरमौर के सभी लोकमित्र केंद्रों में अंशकालीन व असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के तहत पंजिकरण करवाया जा सकता है।
Recent Comments