न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पांवटा साहिब में सिरमौर निजी बस सोसायटी की विशेष बैठक प्रधान महाराज शर्मा की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में निजी सोसायटी ने परिवहन विभाग जिला सिरमौर में 50 से 55 नए बस के नए परमिट देने जा रहा है। नहीं पर मित्रों को लेकर निजी सोसाइटी ने बैठक में यह निर्णय लिया है कि परिवहन विभाग नए परमिट को जिले में ना दें क्योंकि जिले भर में यहां सिरमौर में नहान पांवटा रोड पर पहले ही 7 मिनट के अंतराल पर बसें चल रही हैं नाहन कालाअंब पर भी यही हाल है पांवटा, शिलाई ,सतौन, रेणुका ,भगानी, किलौड़, शिवा, बनौर टारू भैला ,रूट पर 20 से 25 मिनट के अंतराल पर बसें चल रही है।
हमारे यहां पहले से ही पर्याप्त बसें चल रही है यहां पर अतिरिक्त बसें चलाए जाने की कोई जरूरत नहीं है इसलिए निजी बस सोसायटी सरकार से मांग करती है कि यहां पर अतिरिक्त बसे ना लगाई जाए ऐसा ना हो कि जो बसें चल रही हैं वह भी खड़ी होने के कगार पर पहुंच जाए।
हमारे यहां पर 4 से 5 किलोमीटर के बीच में सुबह शाम को स्कूल के बच्चों का शक्ति में कार्यरत मजदूरों के कारण ओवरलोडिंग होती है वो औवर लोडिंग भी नियम के तहत हो रही हैं जैसा कि सरकार द्वारा आदेश दिया गया है सीटिंग केपेसिटी से 25% ज्यादा सवारी हम अपनी बसों में बिठा सकते हैं हमने अपने सभी ऑपरेटर को भी बोला है कि अपनी बसों में ओवरलोडिंग ना करें व पूरा किराया ले और समय सारणी के मुताबिक अपनी बसें चलाएं ।
निजी बस सोसाइटी में प्रदेश सरकार से यही मांग है कि यहां पर बसों की कोई आवश्यकता नहीं है अगर सरकार फिर भी बसे चलाती हैं तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे ।इस मौके पर बैठक में मामराज शर्मा, अर्जुन नागरा, जसवीर सिंह जस्सी, रघुवीर कपूर, गीताराम फौजी, अखिल शर्मा, संजीव पुंडीर ,उमेश ठाकुर ,भागीरथ ठाकुर ,प्रदीप ठाकुर, राकेश चौधरी ,राहुल अम्मार अली ,राजेश्वर शर्मा, गुमान पुंडीर, बलजीत सिंह ,श्याम लाल चौहान ,बलवंत ठाकुर ,हरप्रीत चौधरी आदि ने भाग लिया ।
Recent Comments