Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

भूतपूर्व सैनिक संगठन अपनी समस्याओ को लेकर उपायुक्त से मिले ।

न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(नाहन)

भूतपूर्व सैनिक वीरेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त डॉ आर के परुथी से मिला भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र का दल। अपनी मुख्य मांगों, पांवटा साहिब में शहीद स्मारक हेतु भूमि आबंटन व 26 जुलाई 2019 को कारगिल विजय दिवस मनाने हेतु तथा बुजुर्ग भूतपूर्व सैनिक तरुण सिंह की चचेरे भाइयों द्वारा हड़पी गई जमीन के निपटारे के सिलसिले में मंगलवार को भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र का दल राजकुमार ठाकुर, तहसीलदार पांवटा साहिब, अजय शर्मा, एस पी जिला सिरमौर की मौजूदगी में डॉ आर के परुथी, जिला उपायुक्त सिरमौर से मिला। जिस पर जिला उपायुक्त महोदय ने आश्वस्त किया कि इन कार्यों को जल्द ही पूरा कर जल्दी ही इसकी जानकारी संगठन को दी जाएगी। आपको बताते चलें कि संगठन की मुख्य क्षेत्रीय मांगे इस प्रकार है

शहीद स्मारक हेतु पांवटा साहिब में भूमि का आवंटन ः संगठन ने 26 जुलाई 2018 को मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल , वशिष्ठ अतिथि विधायक सुखराम चौधरी व जिला उपायुक्त ललित जैन की उपस्थिति में कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन किया था। पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र (तहसील रोनहाट, तहसील शिलाई, तहसील कमरऊ तथा तहसील पांवटा साहिब के दूरदराज के गाँव व क्षैत्र) से कई वीर सपूतों ने देश के लिए प्राण न्यौछावर किए हैं।। संगठन ने इन वीर सपूतों की याद में सामूहिक रूप से शहीद स्मारक निर्माण हेतु पांवटा साहिब में भूमि का आवंटन की मांग रखी। जिसे स्वीकारते हुए राजनीतिक तथा प्रशासनिक गणमान्य व्यक्तियों ने तुरंत ही भूमि आवंटन की बात कही।


संगठन इस विषय के संबंध में स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी, उप प्रभागीय न्यायाधीश  से मिल चुका है और इन्होंने भूमि आवंटन का आश्वासन दिया। माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सिरमौर प्रवास के दौरान उनसे मिल चुका है जिन्होंने संगठन के सामने ही जिला उपायुक्त महोदय को जल्दी ही भूमि आवंटित करने की बात कही थी।


गत महीने संगठन नगर पालिका अध्यक्षा शकृष्णा धीमान व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा से मिला।
जिन्होंने श्री देई जी साहिबा मंदिर न्यास के साथ लगते पार्क में जिला उपायुक्त महोदय की स्वीकृति के पश्चात शहीद स्मारक हेतु भूमि आवंटित करने की बात कही।
संगठन द्वारा आज जिला उपायुक्त महोदय से आज यह अनुरोध किया गया कि आप शहीद स्मारक हेतु जल्दी से जल्दी भूमि उपलब्ध करवाएं ताकि इस महीने 26 जुलाई 2019 को आने वाले कारगिल विजय दिवस के दिन शहीद स्मारक का शिलान्यास हो सके और शहीदों को हम सब की तरफ सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित हो सके।

प्रशासनिक तथा राजनीतिक मदद से 26 जुलाई 2019 को पांवटा साहिब में कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन ः जैसा कि आप सभी को विदित है कि कारगिल विजय दिवस 2018 का के भव्य आयोजन में भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र ने अपने आप पूरा खर्च वहन किया था। इसमें किसी भी प्रकार की राजनीतिक व प्रशासनिक सहायता नहीं मिली थी। परंतु इस वर्ष के आयोजन हेतु संगठन अपने आप पूरा खर्च वहन करने में असमर्थ है। अतः भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षैत्र ईकाई प्रशासन को स्मरण कराना चाहती है कि मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि नें हमें अशवाशन दिलाया था कि विजय दिवस को हर वर्ष धूमधाम से मनाया जायेगा और इसमे हर सम्भव मदद देने की बात कही थी । इसलिए प्रशासन से हमारी विनम्र प्रार्थना है कि आपके माध्यम से प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी किए जाएं कि गत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी 26 जुलाई 2019 को पांवटा में कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन हो और देश के लिए प्राण न्योछावर कर चुके सैनिकों के बलिदान को याद कर, उनकी वीर-नारियों तथा संबंधित परिवार को सम्मानित किया जाए।

गांव भूतलपुर निवासी भूतपूर्व सैनिक तरुण सिंह की पुश्तैनी जमीन को उनके चचेरे भाइयों ने बहुत सालों पहले हड़प रखा है। जिला उपायुक्त महोदय ने त्वरित ही तहसीलदार महोदय तथा एसपी साहब से मंत्रणा करने के पश्चात जल्दी ही समस्या निपटारे का आश्वासन दिया। उपरोक्त समस्यायों को ध्यान से सुनने के पश्चात जिला उपायुक्त महोदय ने संगठन को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का निपटारा जल्दी से जल्दी क्या जाएगा।

Read Previous

बेसहारा गौवंश पहुंचा रहे फसलों को क्षति /सड़क पर घूमने से दे रहे हादसों को न्योता ।

Read Next

पिक-अप दुर्घटना में दो घायल ।

error: Content is protected !!