न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
जनता की सुविधा के लिए जहा प्रदेश सरकार करोड़ो रुपये खर्च रही है वही ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री सड़क बनाने के लिए उपयोग करने में चंद दिनों में उखड़ने से ग्रमीणों ने जताई चिंता ।
ऐसा ही मामला लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत करीब चार करोड़ की लागत से निर्माणाधीन गनोग-घाटों सड़क की टाईरिंग मात्र तीन सप्ताह में उखड़ने से ग्रामीणों में संबंधित ठेकेदार व विभाग के प्रति नाराजगी है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा स्वयं उक्त सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे तथा निर्माण सामग्री के सैंपल लिए। विभाग के अनुसार हाल ही में ठेकेदार द्वारा करीब 60 मीटर हिस्से में मेटलिंग किए जाने के बाद बारिश शुरु हो गई, जिसके चलते इस हिस्से में सड़क उखड़ गई।
स्थानीय ग्रामीण जगदीश चंद, अमित कुमार, विजय वशिष्ठ, अनिल कुमार व नरेश आदि ने यहां जारी बयान में कहा कि, इस बारे वह केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की “मेरी सड़क” एप पर भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, स्वयं इस सड़क का निरीक्षण कर चुके हैं तथा सड़क के विभिन्न हिस्सों के सैंपल भी लिए गए। उन्होंने कहा कि, गनोग-घाटों सड़क का केवल वही 60 मीटर हिस्सा उखड़ा है, जहां टाइरिंग के कुछ ही देर बाद तेज बारिश हुई। उन्होंने कहा कि, शेष सड़क के सैंपल जांच में सही पाए गए तथा ठेकेदार को उखड़ी सड़क री-लेइंग के निर्देश दिए गए हैं।
Recent Comments