न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनाओं के अंतर्गत खंड समन्वय समिति की ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक सशक्त महिला योजना में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के स्थित रामपुर घाट में आयोजित की गई ।
यह बैठक एसडीएम एल आर वर्मा की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में अमित बक्शी, एच डी ओ साहिब रश्मि भटनागर, कृषि विस्तार अधिकारी विकास बंसल, अधीक्षक खंड विकास अधिकारी कार्यालय पांवटा दिनेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता खंड विकास अधिकारी कार्यालय पांवटा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी माजरा सतोन , कफोटा, सुरेश कुमार प्रतिनिधि तहसील कल्याण अधिकारी पांवटा बिकास कश्यप, बीआरसीसी प्राथमिक कृष्णा धीमान अध्यक्ष नगर पालिका पांवटा साहिब, एनजीओ श्रद्धा के निर्देशक मदन शर्मा , पूनम गुप्ता, बीडीसी सदस्य इत्यादि विभिन्न भागों से अधिकारी एवं कर्मचारी एवं गैर सरकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब रुपेश कुमार तोमर ने समिति के सदस्यों को अवगत करवाया कि परियोजना पांवटा में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 2726 गर्भवती एवं घात्री महिलाओं को उनके प्रथम प्रसव पर मु अभी तक एक करोड़ 24 लाख 70 हजार की राशि का भुगतान किया जा चुका है ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर बालिका जन्मोत्सव एवं विशेष महिला ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत वर्ष 2018 से 19 में प्रथम घटक में 134 बेटियों को 1402000 भुगतान किए गए एवं द्वितीय घटक में 315900 रुपये व्यय कर 319 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई इसी प्रकार इस योजना में 2019-2020 के प्रथम त्रिमाह में प्रथम घटक में14 बेटियों को 162000 भुगतान किए गए एवं दुतीय घटक में 209400रुपये व्यय कर 225 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। मदर टेरेसा मात्र असहाय संबल योजना में वर्ष 2018 से 19 में 350 माताओं को उनके 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पालन पोषण हेतु 2637399 भुगतान किए गए ।
विधवा पुनर्विवाह योजना में विवश 2018- 19 में 3 दंपतियों को 50000 हजार प्रति दंपति की दर से मु 150000 से लाभान्वित किया गया। उपमंडल अधिकारी पांवटा साहिब एसडीएम एलआर वर्मा ने अपने सम्भोदन में सभी उपस्थित सदस्यों को निर्देश दिए कि इन सभी कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके
Recent Comments