Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

किंकरी देवी पार्क को चाहिए 40 लाख का शेष बजट / उपायुक्त बोले जल्द शुरू करवाया जाएगा पार्क निर्माण / नक्शा बनाने पर खर्च हो गए 30 हजार/ दो बीघा भूमि व शुरुआती बजट मिलने के बाद शुरू नही हो सका निर्माण / प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के मिला था शुरूआती बजट |

न्यूज़ पोर्टल्स :सबकी खबर (संगड़ाह)

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृहनगर संगड़ाह में बनने वाले पार्क के लिए दो बीघा जमीन व शुरुआती बजट उपलब्ध होने के बावजूद अब तक उक्त पार्क का निर्माण शुरू नही हो सका है। रोचक तथ्य यह है कि, गत वर्ष इस पार्क के लिए मिले बजट में से 30 हजार की राशि बिना काम शुरू हुए खर्च हो चुके है तथा विभाग के अनुसार नक्शा अथवा थ्री-डी मेप बनाने पर यह रकम खर्च हुई।

विगत एक दशक से मीडिया की सुर्खियों में रहे इस पार्क का निर्माण शुरू न होने से किंकरी पार्क समिति तथा विभिन्न दलित संगठनों में संबंधित अधिकारियों व सरकार के प्रति नाराजगी है। सूबे में दो बार सरकार बदलने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दलित प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में बनने वाले उक्त पार्क को लंबित रखे जाने का मामला कईं बार क्षेत्र के विभिन्न संगठन प्रदेश व केन्द्र सरकार के समक्ष उठा चुके हैं।

 

हरिजन लीग तथा पार्क समिति की शिकायत के बाद पहली, अगस्त, 2016 को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा उक्त मामले में जल्द कार्यवाही के लिए हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया। गत वर्ष तक जहां पार्क निर्माण का जिम्मा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को सौंपा गया था,

वहीं चार माह पहले उपायुक्त सिरमौर द्वारा यह काम हिमुडा को दिया गया है। हिमुडा के अधिशासी अभियंता कार्यालय से गत फरवरी माह इस पार्क का आंकलन उपायुक्त सिरमौर को भेजा जा चुका है तथा विभाग के अनुसार अब तक केवल 9 लाख 70 हजार की राशि प्राप्त हुई है।

बीडीओ संगड़ाह के मुताबिक दस लाख के शुरुआती बजट में से 30 हजार थ्री-डी मेप बनाने पर खर्च हो चुके हैं। उक्त पार्क के लिए गत वर्ष स्विकृत बजट के अलावा हालांकि मुख्यमंत्री द्वारा 18 व 19 नवंबर 2018 को दस लाख के अतिरिक्त बजट की घोषणा की जा चुकी है, मगर उक्त बजट हिमुडा को अब तक नहीं मिला है। विगत 18, दिसंबर, 2018 को मुख्यमंत्री कार्यालय से उक्त राशि स्वीकृत होने संबंधी पत्र भी जारी हो चुका है। इस बहुचर्चित पार्क के लिए राजस्व विभाग अथवा प्रशासन द्वारा 24, अगस्त, 2018 को जहां डिग्री कॉलेज संगड़ाह के समीप दो बीघा जमीन उपलब्ध करवाई जा चुकी है, वहीं गत 28, जुलाई, 2018 को उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से इसके लिए शुरुआती बजट भी प्राप्त हो चुका है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग अथवा बीडीओ संगड़ाह द्वारा जहां पार्क के लिए पहले 18 लाख का एस्टीमेट भेजा गया था, वहीं गत वर्ष 3डी मैप तैयार होने के बाद 30 लाख से ज्यादा का संशोधित आंकलन उपायुक्त सिरमौर को भेजा गया। संबंधित अधिकारियों के अनुसार उक्त पार्क के बेहतर निर्माण के लिए करीब 50 लाख की राशि की जरूरत है। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार अब पार्क निर्माण कार्य हिमुडा को सौंपा गया है। किंकरी देवी के पौत्र एवं पंचायत के वार्ड सदस्य विजेंद्र कुमार, हरिजन लीग की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष किशोरी लाल कौंडल तथा पार्क समिति के अध्यक्ष विजय आजाद ने विभाग अथवा प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य लंबित रखे जाने पर नाराजगी जताई। उक्त मुद्दे को लेकर गत वर्ष दो बार मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंप चुके किंकरी देवी पार्क समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि, वह उक्त मुद्दे को लेकर जल्द एक बार फिर सीएम से मिलेंगे। सांसद वीरेंद्र कश्यप द्वारा वर्ष 2015 में इस पार्क के लिए 3 लाख का शुरुआती बजट उपलब्ध करवाए जाने के बाद पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में जहां सियासी कारणों से इसका निर्माण कार्य सिरे नहीं चढ़ सका, वहीं अब शेष बजट न मिलने के चलते काम शुरू नहीं हो पाया है।

पार्क समिति के अलावा हरिजन लीग की हिमाचल प्रदेश इकाई, सारा तथा एसवीएम आदि स्थानीय संगठनों ने भी निर्माण कार्य लंबित रखे जाने के लिए विभाग के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, हिमाचल सरकार की प्रर्यावरण जागरूकता के प्रति गंभीरता का अंदाजा इस लंबित पार्क से लगाया जा सकता है। 1990 के दशक में जिला सिरमौर में चल रही 71 अवैध व अवैज्ञानिक चुना खदानों को बंद करवाने तथा 1998 में चीन में पांचवें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी देवी 30, दिसंबर, 2007 को पंचतत्व में विलीन हो गई थी।उपायुक्त सिरमौर अथवा स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से संगड़ाह में मौजूद राजस्व विभाग की करीब 616 बीघा में से दो बीघा जमीन उक्त के लिए स्थानांतरित की जा चुकी है। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके पुर्थी के अनुसार वह जल्द इस पार्क के लिए दी गई भूमि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को काम शुरू करवाने के निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि, उक्त पार्क के भव्य निर्माण को लेकर विशेषज्ञों की राय भी ली जाएगी तथा जल्द जरूरत मुताबिक शेष बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश शहरी आवास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता नाहन बीआर रघुवंशी ने कहा कि, किंकरी देवी पार्क का एस्टीमेट तैयार कर उपायुक्त सिरमौर को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, अब तक इस पार्क के लिए 9 लाख 70 हजार का बजट प्राप्त हुआ है तथा और राशि मिलते ही मौजूदा 3-डी मेप के मुताबिक पार्क निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि, गत दो दशक से इलाके में लगातार सैलानियों की संख्या बढ़ने के बावजूद क्षेत्र में पर्यटन विकास के नेताओं के दावे पूरे नहीं हो सके हैं।

Read Previous

पूर्व विधायक के जन्म दिन पर किया पौधा रोपण |

Read Next

मार्गदर्शन कार्यशाला में शिलाई कॉलेज में वर्ष भर चलने वाले क्रियाकलापों की दी जानकारी /शिलाई महाविद्यालय प्रशासन ने किया नए छात्रों का मार्गदर्शन ।

error: Content is protected !!