न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पुलिस के मुख्य ग्वाह ने पुलिस के नाम पर मामले में पूछताछ के लिए नाम आने वाली एक महिला से ₹50,000 बतौर रिश्वत की मांग की हैं। चर्चा यह भी हैं कि कही पुलिस ने ही उक्त ग्वाह के माध्य्म से पैसों का लेनदेन न करवाया हो। मामला गत दिनों सामने आए 7 करोड़ रुपए के इंश्योरेंस हड़पने के लिए किये गए मर्डर से जुड़ा है।
बता दे कि शहर में एक वीडियो और चार ऑडियो क्लिप चर्चा का विषय बने हुए है। वायरल वीडियो में महिला ने साफ तौर पर एक कथित व्यक्ति का नाम बताया है कि एक व्यक्ति पुलिस वाले को लेकर उसके घर पहुंचा।
जिसके बाद उसने महिला को डराना-धमकाना शुरू किया, कि उक्त मर्डर मिस्ट्री में तुम्हारा भी नाम आ रहा है। यदि मामले से नाम हटवाना चाहते हो तो पुलिस को 50,000 बतौर रिश्वत देनी होगी। वोडियो वारयल नामक महिला का कहना है कि फिर उसने अपने पति के माध्यम से उक्त व्यक्ति से बातचीत करवाई। जिसमें इस व्यक्ति ने बाद में कथित 15 सौ रुपए मामले में लिए हैं।
गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व पांवटा पुलिस ने दिल्ली से एक आरोपी को 7 करोड़ इंश्योरेंस की रकम हड़पने के लिए अपनी ही दुर्घटना के मौत का नाटक रच रखा था तथा अपनी जगह दुर्घटनाग्रस्त कार में अपने नौकर को मार कर रख दिया था। यह सारा मामला 7 करोड़ की इंश्योरेंस हड़पने के लिए रचा गया था। इसी मामले से जुड़ा हुआ यह वायरल वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि रिश्वत लेने वाले इस मामले की शिकायत दर्ज करवाने को लेकर महिला पुलिस थाना पांवटा भी पहुंची थीं।
उधर, बात करने पर एसपी अजय कृष्ण ने बताया कि मामला गंभीर है,उनके संज्ञान में नहीं था. वे खुद इस मामले की जांच करेंगे. कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी
Recent Comments