न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के बाद सकुशल घर लौटे एनएसजी असिस्टेंट कमांडर-2 विवेक का रविवार को ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते उनके पैतृक गांव अंधेरी में ग्रामीणों द्वारा दुनिया भर में क्षेत्र व हिमाचल का नाम रोशन करने वाले इस सपूत का पारंपरिक वाद्य यंत्र दमेनू, ढोल व नगाड़ों आदि के साथ नागरिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर उनके लिए पंचायत भवन में जलपान का भी प्रावधान किया गया।
रविवार बाद दोपहर संगड़ाह में विवेक ठाकुर के सहपाठियों द्वारा भी उनका स्वागत किया गया तथा उन्हें टी-पार्टी दी गई। विवेक ठाकुर ने “दिव्य हिमाचल” से बातचीत में बताया कि, इस बार एवरेस्ट पर ट्रैफिक अथवा पर्वतारोहियों की संख्या ज्यादा होने के चलते सामान्य से ज्यादा कैजुअल्टी भी हुई।
एवरेस्ट के बेस कैंप से 19 मई को एनएसजी के दल के 12 सदस्यीयों के साथ निकले विवेक 22 मई को 8,848 मीटर ऊंचे शिखर पर पहुंचे। इससे पहले विवेक 2017 में माउंटेनियरिंग ट्रेनिंग के दौरान दार्जलिंग, माउंट नान व मनाली की पहाड़ियां लांघने के बाद 2018 में देव टिब्बा व जोगिन की चोटियां भी फतेह कर चुके हैं।
उन्होंने पर्वतारोहियों, ट्रेकर्स व सैलानियों से अपील की कुदरत की खूबसूरत नेमत बर्फीली पहाड़ियों पर कचरा छोड़ प्रर्यावरण को प्रदूषित न करें। अंधेरी में पंचायत प्रधान पदमा देवी सहित लगभग सभी ग्रामीण उनके स्वागत के लिए पहुंचे।
Recent Comments