न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (पांवटा साहिब)
नकली एमफार्मा मामले में पुलिस ने दूसरा आरोपी ट्रक ड्रावर को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लेकर अदालत में पेश कर दिया है जहाँ पर अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । आरोपी को पुलिस ने उत्तराखंड से हिरासत में लिया गया है । आरोपी का नाम अलिशायद पुत्र बुफुर निवासी हसनपुर उत्तराखंड का रहने वाला है ।
बता दे कि पांवटा में नकली एमफार्म के जरिये हो रहा खनन और यह सब माइनिंग विभाग की नाक के नीचे चल रहा है।बता दे की पांवटा साहिब के गोविंद घाट बैरियर पर एक (रेत) से भरा ट्रक पकड़ा गया जो कि फर्जी एम फॉर्म और बिलों के साथ बैरियर पार करने की कोशिश कर रहा था। दो घंटे बाद एसपी सिरमौर के हस्तक्षेप के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसने फर्जी दस्तावेज और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
वहीं इस फर्जीवाडे़ में संलिप्त आरोपियों को चैन की नींद सोने के लिए छोड़ दिया गया। दूसरी ओर जिम्मेदार माइनिंग विभाग 24 घंटे बाद भी इस पूरे मामले में खबर लेने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है। मंगलवार रात साढ़े 8 बजे एक ट्रक चालक को एक्साइज विभाग ने लखविंदर सिंह एंड कंपनी के कथित फर्जी एम् फार्म व बिलों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया । लखविंदर सिंह एंड कंपनी के मैनेजर सोहन लाल ने बताया कि जिस एम फॉर्म और बिलों का इस्तेमाल किया जा रहा था वह उनकी कम्पनी के नाम पर है लेकिन सभी फर्जी है। इस मामले में पेहेला आरोपी रोहित गोयल पुत्र रमेश गोयल को पुलिस ने हिरास में लिया ।
उधर, इस मामले में पांवटा थाने के इंचार्ज सजंय शर्मा ने बताया कि आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहाँ पर आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है ।
Recent Comments