न्यूज़ पोर्टल्स :सबकी खबर
(पांवटा साहिब)
मंगलवार को पांवटा प्रेस क्लब की बैठक होटल पांवटा वैली में संपन्न हुई। यह बैठक पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
इस बैठक में सबसे पहले क्लब के सभी पत्रकारो ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय डॉक्टर ब्रजिंद्र कुमार के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस दौरान पत्रकारों की समस्याओं और मुद्दों पर भी चर्चा की गई ।
बैठक के दौरान पांवटा प्रेस क्लब भवन रुके हुए काम को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई ।
इस दौरान अध्यक्ष आरपी तिवारी, सलाहकार एनएम रमौल, महासचिव सुरेश तोमर व उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी के संयुक्त प्रयासों से 20 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन प्रेस क्लब की शुरुआत हुई थी ।लेकिन निर्माण कार्य 2 साल से अधर में लटका हुआ है। जिससे पांवटा के पत्रकारों में रोष है ।
पांवटा साहिब में हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे के दौरान पत्रकारों ने तेजी से भवन का काम करवाने की मांग की थी ।मुख्यमंत्री ने प्रशासन को बारे में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए । लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद भी यहां निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।
सीएम को शिर्घ्र पत्र भेजा जाएगा। ताकि क्लब के भवन के निर्माण में तेजी लाई जा सके ।बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि इस बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए। बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष के भतीजे के आकस्मिक निधन पर संवेदना जताई। दो मिनट
का मौन रख कर दिवंगत किनआत्मिक शांति की दुआ मांगी गई।
बैठक के दौरान पत्रकार अशोक बहुता, संजय कंवर, धीरज चोपड़ा, संजीव नागपाल, पंकज भटनागर, गुरुदत्त चौहान आदि पत्रकार उपस्थित थे ।
Recent Comments