न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
गिरिपार क्षेत्र के पंचायत जामना के तहत गांव माशु मे गत दिनों पहेले एक किसान का आम का बगीचा जलकर राख हो गया हैं। अंदेशा जताया जा रहा हैं कि बगीचे के नजदीक से गुजर रही बिजली की लाइन से शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा पेश आया है।
जानकारी अनुसार गांव माशु के किसान सुंदर सिंह पुत्र चानन सिंह का आम का बगीचा उस समय जलकर राख हो गया, जब गत दिनों अचानक बगीचा भयंकर आग की चपेट में आ गया। वहां से गुजर रहे अन्य ग्रामीणों ने जब यह घटना देखी तो स्थानीय लोगों को सूचित किया।
जिसके बाद बेकाबू आग को काबू करने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक सुंदर सिंह के बगीचे के हरे भरे लगभग 40 पेड़ जल चुके थे। जिनमें से अधिकतर पेड़ जड़ समेत सूख गए हैं। पीड़ित किसान सुंदर सिंह ने सरकार व प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। बता दें कि बागवानी क्षेत्र में आम बरसाती दिनों में किसानों के लिए उम्मीद की किरण होती है। क्योंकि इससे किसानों की बरसात के दिनों में अच्छी आमदन आ जाती है। वही क्षेत्र के मीठे आम की मार्किट में भी अच्छी कीमत मिल जाती हैं।
इस संदर्भ में पांवटा कमरूउ तहसीलदार मनमोहन जिशुटू ने बताया कि गत दिनों पहेले गाँव माशू में आम के बगीचे में आग लगी थी, जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही ,हुए नुकसान में किसान को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा ।
Recent Comments