न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा सहिब)
पांवटा साहिब में यमुना किनारे के यमुना टापू पर पौधरोपण किया गया। टापू पर 3 हैक्टेयर वन विभाग की भूमि में 1200 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में डीसी सिरमौर, एसडीएम एल आर वर्मा पांवटा, डीएफओ कुनाल अंग्रेशि पांवटा, ईओ पांवटा सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्तित रहे।
कार्यक्रम में डीसी सिरमौर डा0 राज किशन पुरुथि ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सिरमौर आई आई एम डिग्री कॉलेज पावटा साहिब, शक्ति आईटीआई के छात्रों के अलावा स्थानीय प्रेस क्लब व प्रोजेक्ट हरि यमुना समिति के वॉलिंटियर्स ने पौधा रोपण किया। यहाँ शीशम, खैर, पीपल, वट, अशोक, आवला व नीम के 1200 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डॉ पुरुथी ने वॉलिंटियर्स, स्कूल के विद्यार्थियों सहित उपस्थित जनसमूह को वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचवटी सिद्धांत के आधार पर वृक्षारोपण किया जाए तो वातावरण को आध्यात्मिक और भौतिक स्वरूप में शुद्ध करने में मदद मिलेगी। उन्होंने पंचवटी में लगाए जाने वाले पांच प्रकार के पर्यावरण और धार्मिक महत्व के वृक्षों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
Recent Comments