न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
मुख्यमंत्री द्वारा मंडी जिले मे 70वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर वन संपदा को बचाने के लिए ओम्बया महिलाओ को बेहतरीन काम के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रशस्ती पत्र व एक लाख रुपये का चेक भेंट किया गया।समिति ने पिछले बीस वर्षों मे अम्बोया क्षेत्र मे वन बचाव कर वन सघनता लाने मे अभूतपूर्व योगदान दिया है।
फिलहाल समिति पांवटा वन मंडल के साथ मिल वन विभाग की वन संवर्धन योजना का क्रियान्वन पांवटा के अम्बोया क्षेत्र मे कर रही है जिसके अधीन खरपतवार उन्मूलन, पौधारोपण व् बाड़बंदी के कार्य किये जा रहें हैं।
वन मंडलाधिकारी डीएफओ पांवटा कुनाल अंग्रेशि ने बताया की समिति के बेहतरीन कार्य से प्रभावित होकर उन्होने गत वर्ष समिति का नामांकन पुरस्कार के लिए किया था। चयनकर्ताओं की कसौटी पर खरा उतरने पर समिति को प्रदेश भर मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि समिति मे केवल महिला सदस्य ही हैं जो कि पढ़ने-लिखने मे सक्षम नही हैं परन्तु फिर भी समिति के काम-काज का पूरा लेखा-जोखा बराबर रखा जाता है। सद्स्य नियमित रूप से वन क्षेत्र मे गश्त भी करती हैं जरूरत पड़ने वनों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कारवाई करने मे वन विभाग का सहयोग करती हैं।
वन मंडलाधिकारी ने पांवटा वन मंडल की अन्य वन समितियों को भी आगे आकर वन सरंक्षण मे योगदान देने का निवेदन किया।
Recent Comments