न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (संगड़ाह)
मिनी सचिवालय संपर्क मार्ग की खस्ता हालत को लेकर शनिवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े स्थानीय लोगों द्वारा एसडीएम संगड़ाह को ज्ञापन सौंपा गया।भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर की मौजूदगी में एसडीएम से मिले स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मिनी सचिवालय संपर्क मार्ग से अतिक्रमण हटाने तथा उक्त सड़क की हालत में सुधार की मांग की।
गौरतलब है कि, एक दशक पहले तक जहां बस अड्डे से पुलिस थाना होकर जाने वाले इस मार्ग से ट्रक अथवा बड़े वाहन निकलते थे, वहीं अब अतिक्रमण के चलते छोटी गाड़ियां भी नहीं निकल पा रही हैं। पांच माह पहले हांलांकि स्थानीय पंचायत द्वारा बस अड्डे से पुलिस थाने तक उक्त मार्ग में सुधार पर करीब एक लाख रुपए खर्च किए गए, मगर अतिक्रमण, खुदाई तथा बारिश के साथ आए मलबे से यह सड़क फिर बदहाल हो गई।
मिनी सचिवालय में करीब चौदह सरकारी कार्यालय होने के चलते सड़क से गली में तब्दील हो चुके इस मार्ग से हर रोज सैंकड़ों लोग गुजरते हैं। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक रूप सिंह, भाजयुमो ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, स्थानीय पंचायत उपप्रधान अनिल भारद्वाज व बीबीसी सदस्य हीरा पाल आदि भी शामिल रहे। एसडीएम राहुल कुमार द्वारा प्रतिनिधिमंडल को इस बारे उपयुक्त कार्यवाही का भरोसा दिया गया।
Recent Comments