न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
औद्योगिक क्षेत्र पांवटा सहिब में परिवहन नगर स्थापित करने के लिए भूमि चयन करने के लिए गठित चार सदस्यीय समिति ने एसडीएम एलआर वर्मा की अध्यक्षता में बायकुंआ व हरीपुर टोहना में भूमि का निरीक्षण किया गया तथा इसकी रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को भेजी जायेगी।
पांवटा साहिब में औद्योगिक क्षेत्र में परिवहन नगर स्थापित करने के लिये योजना चली हुई है। जिसके भूमि चयन के लिये उपायुक्त राजकृष्ण परुथी ने तीन सदस्यीय ठीक गठित की गई। गठित टीम में एसडीएम एलआर वर्मा, डीएफओ कुनाल अंग्रिश, उधोग विभाग से एकल खिडकी संसधान प्रणाली सदस्य सचिव सुभाष चौधरी, तहसीलदार राजकुमार ठाकुर आदि ने शनिवार को पांवटा साहिब के बायकुंआ व हरिपुर टोहना में भूमि का निरीक्षण किया गया तथा इसकी रिपोर्ट तैयार की गई है जिसकी रिपोर्ट उपायुक्त को भेजी जायेगी।
एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया की पांवटा साहिब में परिवहन नगर स्थापित करने के लिये भूमि के चयन करने के लिये उपायुक्त ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया था तथा शनिवार को गठित टीम ने बायकुंआ व हरिपुर टोहना में भूमि का निरीक्षण किया गया जिसकी रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को भेजी जायेगी।
Recent Comments