न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पूरुवाला – बनोर सड़क पर पुरुवाला के नजदीक तिपति कॉलोनी के आस-पास एक एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचे स्कूटी सवार , ओवरलोडिंग ट्रकों से गिरे हुए पत्थरों से स्कूटी स्क्रिप्ट होने से एक लड़की गंभीर रूप से घायल । घायल को निजी वाहन पर पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया ।जहां पर लड़की का उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार इन दिनों पूरूवाला -बनोर सड़क पर ओवरलोडिंग ट्रकों को दौड़ते देखा जा सकता है । इस ओवरलोडिंग ट्रकों से सड़क पर कुछ पत्थर गिर जाते हैं जो कि दोपहिया वाहनों के लिए मुसीबत बने हुए है । ऐसे में ना तो प्रशासन ओवरलोडिंग ट्रको रोकने के लिए सुध ले रहा है । प्रशासन की ऐसी लापरवाही को देखते हुए सड़क पर दुर्घटनाएं होने की सम्भावन उत्पन्न होती जा रही है।
शनिवार को जब एक व्यक्ति सुबह 9 बजे स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव आगरा से पांवटा की ओर जा रहा था ,तभी डंडा ओम्बया के पास एक लड़की ड्यूटी पर लेट होने पर लड़की ने स्कूटी सवार से लिफ्ट मांगी । लिफ्ट लेने पर दोनों स्कूटी सवार पांवटा की ओर जा रहे थे कि तिपति कलोनी के पास मोड़ पर ओवरलोडिंग ट्रकों से गिरे हुए पत्थरों पर अचानक स्कूटी स्किट हो गई । स्कूटी से लिफ्ट सवार गांव डंडा अम्बोया की 34 वर्षीय संतोष गम्भीर रूप से घायल हो गई । घायल को निजी वाहन पर पांवटा सिविल अस्पताल ले जाया गया ,जहां पर वरिष्ठ डॉ कमाल पाशा द्वारा घायल का उपचार किया गया ।
उधर ,पांवटा सिविल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर कमाल पाशा ने बताया कि स्कूटी स्किट होने से लड़की को गर्दन, व बाजू पर गंभीर चोटे आई है, जिसका उपचार किया जा रहा है।
Recent Comments