न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
ग्राम पंचायत शिल्ला में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया । यह ग्राम सभा पंचायत के प्रधान सरिता धीमान की अध्यक्षता में की गई ,जहा पर गांव के सेकड़ो लोगो की मौजूदगी पर इस ग्राम सभा में प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार फर्जी बने बी पी एल लोगो को इस से हटाने की बात ग्राम सभा मे सचिव द्वारा ररखी गई ,लेकिन पंचायत में बी पी एल की शर्तो के अधीन आने वाले लोग बहुत कम है ।
ऐसे में लोगो ने ग्राम सभा मे खूब हला बोला। ऐसे में सचिव व प्रधान द्वारा फर्जी बने बी पी एल लोगो को अपना नाम हटाने को कहा गया जिसमे ग्रामीण के कुछ लोगो ने तो अपना नाम हटवाए दिया लेकिन कुछ फर्जी बीपीएल बने ग्रामीण ने अपना नाम बी पी एल से नही हटाया । ऐसे में प्रदेश सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाने में लोग कोई कसर नही छोड़ रहै है ।
ग्राम सभा में महिला प्रधान व सचिव ने सभी लोगो को बताया गया है कि बी पी एल में रहने के लिए पात्र लोगो को ही रखा जाएगा ताकि जरूरत मंद लोगो को इसका लाभ मिल सके ।
शिल्ला पँचायत में सात वार्ड के मेम्बर को अपने अपने वार्ड से पात्र बी पी एल में रखने को ग्रामीणों ने बात रखी गई है । बता दे कि पँचायत में कई नोकारी पाने वाले फर्जी बीपीएल बने है। इन फर्जी बने बी पी एल से आम आदमी को लाभदायक साबित नही हो पाता ।यदि जिला उपायुक्त प्रत्येक पंचायत में सही से संशोधन करते है तो आधे से ज्यादा फर्जी बी पी एल मिलेंगे । पँचायत में महिला प्रधान होने पर कई लोग दवाव डालते हुए भी दिखे पर महिला प्रधान सुनती गई। तत्पश्चात सचिव व प्रधान ने ग्रामीणों को बताया कि यदि आपको बीपीएल में रहना है तो पात्रता का एफिडेविट लाना होगा तभी इस दायरे में रखा जाएंगे ।
उधर, पँचायत की प्रधान सरिता धीमान ने बताया कि पँचायत में बहुत से फर्जी बी पी एल बने ग्रमीणों को प्रदेश सरकार के आदेशा अनुसार ग्राम सभा मे सभी को अवगत करा दिया है । आगे की कार्यवाही में पात्र लोग ही इस दायरे में लिए जाएंगे ।
Recent Comments