न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के राजकीय महाविद्यालय मैं क्षेत्र के आम लोगों द्वारा दी गई करीब 61 हजार रुपए की चंदा राशि पर को महाविद्यालय के प्रशासन पिछले 2 महीने बांध के रखाा है जबकि यह राशि किडनी की बिमारी से पीड़ित 14 वर्षीय उर्मिला के इलाज के लिए एकत्रित की हुई थी। वही पीड़ित छात्रा की मां किरण देवी ने बताया कि, वह महाविद्यालय के संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों से कईं बार उक्त राशि बेटी के खाते में जमा करवाने का आग्रह कर चुकी, मगर अब तक ऐसा नहीं हो सका। पीड़िता की मां ने कहा कि, उर्मिला के खाते में जमा हुई एक लाख 16 हजार की चंदा राशि में से दस हजार उसके इलाज पर खर्च हो चुके हैं। बेटी इलाज के लिए वह अपनी सारी जमा पूंजी लगा चुके हैं।
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के छात्रों द्वारा गत मई माह आसपास के दो दर्जन गांवों से इकट्ठा की गई करीब 61 हजार की राशि पहले जहां पहले एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो प्रमोद के पास रही, वहीं अब प्राचार्य के मिसलेनियस अकाउंट में बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बच्ची उर्मिला की किडनी के इलाज के लिए अल्ट्रा मेराथनर सुनील शर्मा जहां दा ग्रेट सिरमौर चैरिटी रन चंदा जुटा चुके हैं, वहीं राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह उर्फ बबलू द्वारा भी संगड़ाह से बोगधार व रेणुकाजी तक की दो चैरिटी रन कर चुके हैं। उर्मिला के खाते में करीब 1,16,000 रुपए की चंदा राशि जमा हो चुकी है। क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा गत मई माह में उर्मिला के इलाज के लिए चलाई गई मुहिम के दौरान व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा 40 हजार की चंदा राशि संगड़ाह माइन्स के मालिक वीके वालिया द्वारा दी गई।
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के एनएसएस प्रभारी प्रो प्रमोद ने बताया कि, उर्मिला के इलाज के लिए एकत्रित हुई 61,173 रूपए की चंदा राशि उनके निजी खाते में केवल एक दिन रही। प्राचार्य डॉ दिनेश भारद्वाज व कार्यालय अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि, उक्त राशि प्रिसिंपल के मिसलेनियस अकाउंट में है। उन्होंने कहा कि, वह उक्त राशि उर्मिला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन के दौरान अस्पताल में जमा करवाने की सोंच रहे हैं।
Recent Comments