न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (सोलन)
बरसात के मौसम में इन दिनों सांफ का खतरा अधिक होता है । बरसात के मौसम में सांफ कही भी घुस कर हमला बोल देता है ऐसा ही मामला हिमाचल के सोलन जिले के परवाणू के कसौली रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक कार में सांप घुस गया। इसके बाद कार में सवार परिवार ने तुरंत कार से उतर गया। इसके बाद स्नेक कैचर सुरेंद्र सहगल को बुलाया, जिन्होंने कार से सांप को बाहर निकाला।
कार मालिक ने स्नेक कैचर सुरेंद्र सहगल को अपनी कार ही ऑफर कर दी, जिसे सुरेंद्र ने विनम्रता से ठुकरा दिया। जानकारी के अनुसार गुन्नूघाट, नाहन के रहने वाले अंजुमन शेख अपने परिवार समेत घूमने कसौली जा रहे थे।
उन्हें परवाणू में कुछ काम था इसलिए उन्होंने वाया परवाणू होकर जाने का निर्णय लिया। परवाणू के कसौली चौक से थोड़ा आगे उन्होंने अपनी कार को सड़क किनारे पार्क किया। इसी बीच सड़क के दूसरी ओर से तेज गति से एक सांप उनकी कार में आ घुसा।
सांप स्टेयरिंग से होता हुआ इंजन में कहीं गायब हो गया। लोगों ने परवाणू के सरकारी स्कूल में बतौर डीपी तैनात सुरिंद्र सहगल को बुलाया, जोकि सांप पकड़ने में एक्सपर्ट हैं।
उन्होंने सांप को काबू कर लिया। इस घटना के बाद कार मालिक व उसका परिवार इतना घबरा गया कि उन्होंने कार सुरेंद्र को ही कार ऑफर कर दी, लेकिन सुरेंद्र ने ऑफर ठुकरा दिया।
Recent Comments