Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 25, 2025

मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत खुड़ गांव में महिलाओं को बांटे गैस कनेक्शन /महिलाओं ने प्रदेश सरकार का जताया आभार।

न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (संगड़ाह)

प्रदेश भर में मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर आवंटित किए जा रहे है । वही जिला सिरमौर के संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव खूड़ में बुधवार को मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर आवंटित किए गए जिसमे की 79 महिलाओं को गैस वितरण किए गए ।
इस कार्यक्रम में महिलाओं का कहना है कि मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने से जहां समय की बचत होगी । वहीं लकड़ियों से पैदा होने वाले धुएं से भी राहत मिलेगी।

हिमाचल सरकार द्वारा शुरू की गई गृहणी सुविधा योजना दुर्गम क्षेत्र की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है ।महिलाए  मुफ्त सिलेंडर वितरण के लिए सरकार का आभार जता रही है ।महिलाओं का कहना है कि मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने से जहां समय की बचत होगी। वहीं लकड़ियों से पैदा होने वाले धुएं से भी राहत मिलेगी।

क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि जंगलों से लकड़ियां लाने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। महिलाओं का यह भी कहना है कि मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने के बाद जंगल बचेंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।


यह कार्यक्रम भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर की अध्यक्षता में किया गया । इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा व उज्जवला योजना संबंधी औपचारिकताओं तथा इनके लाभ के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान अनिल कुमार व सुरेंद्र सिंह तथा राजेश वर्मा आदि भाजपाई भी मौजूद रहे।

Read Previous

गाड़ी से सांप निकालने के बाद परिवार ने स्नेक कैचर सुरेंद्र को किया कर ऑफर /सुरेंद्र ने विनम्रता से ठुकरा दिया।

Read Next

घास काटने जंगल मे गया छात्र ,खाई में गिरने से छात्र की दर्दनाक मौत ।

Most Popular

error: Content is protected !!