न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
कारगिल युद्ध मे वीर जवानों द्वारा देश के लिए अपनी जान नेछवार करने वाले वीर सपूतों को भूतपूर्व सैनिकों व प्रशासन द्वारा नमन करने के लिए हुए शुक्रवार को उपमण्डल संगड़ाह के मिनी सचिवालय में आयोजित कारगिल युद्ध की 20 सलगिरा जब देश युद्ध मुश्किल हालात में उक्त जंग जीतने वाले वीर सपूतों को श्रधांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर एसडीएम व तहसीलदार संगड़ाह के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की गैरमौजूदगी चर्चा में रही। वही मण्डल के भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर, पूर्व भाजपा प्रत्याशी बलबीर चौहान तथा एसडीएम कार्यालय अधीक्षक उमेश शर्मा द्वारा क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों को मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर ने मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, 1999 में हुई कारगिल की जंग में शहीद हुए 527 वीर सिपाहियों में से 52 हिमाचल जैसे छोटे राज्य से रहे हैं तथा इनमें से दो को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिक सुरेंद्र शर्मा ने कारगिल की जंग के दौरान अपने अनुभव सांझा किए।
सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि, कारगिल जंग में हिमाचल जैसे छोटे राज्य के 52 वीर सपूतों की शहादत हमारे लिए गौरव का विषय है। कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी संगड़ाह बलबीर ठाकुर, खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौहान, सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक कमलेंद्र चौहान व विकास बोर्ड सदस्य प्रताप सिंह सहित कईं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कारगिल के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विजय समारोह मे स्थानीय एसडीम व तहसीलदार आदि प्रशासनिक अधिकारियों की गैरमौजूदगी चर्चा में रही। मौजूद कर्मचारियों के अनुसार स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी सरकारी कार्यालय जिला मुख्यालय नाहन गए हैं।
Recent Comments