न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी ख़बर(संगड़ाह)
बीते दिनों जिले भर में ओवरलोडिंग बसों पर प्रशाशन ने शिकंजा कसते हुए क्षेत्र में बसों की कमी खलने लगी है जिसके चलते उपमंडल संगड़ाह में बसों की भारी कमी तथा चालक-परिचालकों की मनमानी से आए दिन यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। परिवहन निगम की देवना-थनगा बस के शुक्रवार सुबह तय समय से आधा घंटा देरी से पहुंचने से जहां छात्र व कर्मचारी लेट हुए, वहीं उक्त बस के संगड़ाह से पहले के दो स्टोपेज पर न रुकने से भी दो दर्जन यात्री परेशान हुए।
संगड़ाह से पहले डुंगी व एक अन्य स्टॉपेज पर बस न रुकने के चलते जहां कुछ यात्रियों गाड़ी हायर करनी पड़ी, वहीं महाविद्यालय के छात्र पांच किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर हुए। करीब 80,000 की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में परिवहन निगम की मात्र डेढ़ दर्जन बसें होने तथा मौजूदा बसें भी चालक-परिचालकों की मर्जी से चलने के लिए यात्रियों ने सरकार के प्रति नाराजगी जताई।
क्षेत्रवासियों ने इलाके में करीब 6 माह पूर्व स्वीकृत 11 निजी बसों के रूट चालू न होने के लिए भी परिवहन विभाग के प्रति रोष जताया। निगम के देवना-थनगा बस के चालक सोहन सिंह के अनुसार शुक्रवार प्रातः बस में पहले ही क्षमता से ज्यादा यात्री होने के चलते वह संगड़ाह से पहले दो स्टॉपेज पर नहीं रुके।
उन्होंने कहा कि, बरसात से सड़कें खराब होने के चलते बस लेट हुई। बसें न रूकने तथा नई बसें के मुद्दे पर गत 28 जून तथा 9 जुलाई को संगड़ाह में विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा प्रदेश सरकार के प्रदर्शन किए जाने के बाद हालत नहीं सुधरे है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नाहन के अनुसार आरटीए की बैठक में स्विकृति मिलने के बाद संगड़ाह में सेंक्शन ग्यारह नए रूट चालू हो सकते हैं।
Recent Comments