न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
गिरीपार क्षेत्र के किसान इस बार टमाटर के अच्छे दाम मिलने से किसान काफी खुशी नजर आ रहे हैं। यहां टमाटर को लाल सोने के नाम से भी पुकारते हैं ।
टमाटर के दामों में आए उछाल से फुले नहीं समा रहे हैं। तीन से चार वर्ष बाद टमाटर के दामों में उछाल आया है। दाम बढ़ने से किसानों को प्रति एकड़ लाखों रुपये का फ़ायदा हुआ है। आम तौर पर टमाटर की फसल किसानों के लिए घाटे का सौदा बनती आ रही थी, लेकिन इस बार टमाटर की फसल सोने के भाव बिक रही है। इस बार टमाटर की फसल ने दूसरी फसलों को काफी पीछे छोड़ दिया है।
टमाटर की फसल को खरीदने के लिए देश के बड़े-बड़े शहरों से व्यापारी ट्रक लेकर गांव में किसानों से टमाटर की फसल खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। गिरीपार क्षेत्र का टमाटर देश की राजधानी आजादपुर सब्जी मंडी दिल्ली के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, उप्र, उत्तराखंड, देहरादून, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़ व देश के अन्य बड़े शहरों तक पहुंच रहा है। क्षेत्र से हर रोज काफी संख्या में टमाटर से लदे ट्रक अलग अलग शहरों की मंडियों में पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में टमाटर का उत्पादन ओर बढ़ने पर क्षेत्र से 50 से 80 ट्रक प्रतिदिन अलग अलग मंडियों में सप्लाई होगा।
किसान ओमप्रकाश, बाबू राम , देवेन्द्र सिंह, सोमदत, अनिल कुमार, राजेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, कुलदीप, बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार टमाटर की 25 किलो की एक करेट व्यापारी उनके खेतों में आकर 800 रुपये तक खरीद रहे हैं। दक्षिणी भारत से भी बहुत से व्यापारी क्षेत्र में टमाटर खरीदने के लिए आए हुए हैं। पिछले वर्ष टमाटर की एक करेट से 200से 400रुपये तक बिकी थी।उन्हें टमाटर बेचने के लिए दूर दूर मंडियों में नहीं जाना पड़ रहा है। व्यापारी खेतों में ही उन्हें अच्छे दाम दे रहा हेै। उनका टमाटर खेत से ही अछे दाम में बिक रहा है।इससे किसानों को अछि आमदनी हुई है ।
Recent Comments