न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (संगड़ाह)
प्रदेश सरकार द्वारा उपमण्डल रेणुका जी मे विकास होने से जनता को लाभ मिला है जिसके चलते जनता ने भी प्रदेश सरकार का आभार जताया है । यह बात भाजपा रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर तथा जगत सिंह, दिनेश चौहान, विजेंद्र शर्मा, धर्मपाल सूर्या, प्रताप सिंह, सोम प्रकाश, कपिल भारद्वाज व पीएस रावत आदि स्थानीय भाजपा नेताओं ने वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में एसडीपीओ कार्यालय व ददाहू में कालिज शुरू किए जाने को क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
भाजपाइयों ने अब तक राज्य उच्च मार्ग से वंचित रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अथवा उपमंडल संगड़ाह के लिए सरकार द्वारा चार राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्विकृत किए जाने तथा नौहराधार में करीब एक हजार करोड़ के सफेद सीमेंट प्लांट को मंजूरी दिए जाने को भी क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि, नोहराधार में उक्त सफेद सीमेंट फैक्ट्री का कार्यालय शुरू हो चुका है तथा इस उद्योग से सैंकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा।
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सड़कों के लिए वर्तमान में करीब 105 करोड़ का बजट उपलब्ध होने तथा नौहराधार में कृषि विज्ञान केंद्र को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के लिए भी भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार का आभार जताया। क्षेत्र में गत डेढ़ वर्ष के भीतर किए गए विकास कार्यों को उन्होंने इलाके में अभूतपूर्व विकास की बेहतरीन शुरुआत बताया तथा पांच साल में इस दुर्गम इलाके की तस्वीर बदलने का दावा किया।
उन्होंने कहा कि गत 2, जून को जहां प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में डीएसपी कार्यालय शुरू किया गया है, वहीं गत 4, अक्टूबर को शिक्षा मंत्री द्वारा ददाहू कॉलेज में भी कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ किया गया है। बुधवार को संगड़ाह में प्रेस को जारी बयान में भाजपा रेणुकाजी मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि, मुख्यमंत्री द्वारा गत 5, मई को क्षेत्र के प्रवास दौरान मिनी सचिवालय भवन संगड़ाह के लिए जल्द शेष बजट जारी करने की बात कही गई थी तथा वादे के मुताबिक उन्होंने गत 19, नवंबर को 7.07 करोड़ की लागत के उक्त भवन का उद्घाटन किया गया। इस भवन में एक छत के नीचे विभिन्न कार्यालय शुरू होने से विकास खंड संगड़ाह की करीब 80 हजार की आबादी लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि, पौने छः करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन तथा पांच करोड़ के 33 केवी सब-स्टेशन का निर्माण दो माह के भीतर पूरा किया जाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भाजपाइयों ने अब तक क्षेत्र के राज्य मार्ग से भी वंचित रहने के लिए इलाके के कांग्रेसी विधायकों को जिम्मेदार ठहराया।
हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र रहे इस हल्के का आठ बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले वर्तमान कांग्रेस विधायक के परिवारवाद पर भी भाजपाइयों ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, प्रदेश को पहला मुख्यमंत्री देने वाले इस क्षेत्र से अब तक केवल एक बार भाजपा विधायक चुने गए हैं तथा उस दौरान में संगड़ाह में एसडीम कोर्ट, हरिपुरधार में कालिज तथा मेला श्री रेणुकाजी को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिए जाने जैसे ऐतिहासिक विकास कार्य हुए। भाजपा नेताओं ने क्षेत्र में वर्तमान प्रदेश सरकार के डेढ़ वर्ष में हुए विकास कार्यों को पूर्व कांग्रेस सरकार के पांच साल के विकास कार्यों पर भारी बताया।
Recent Comments