न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
वन क्षेत्र पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले खारा के जंगल में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वाले पर वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए विभाग ने मौके पर 9 भट्टियों के साथ लहान के 35 ड्रम से शराब को भी नष्ट किया गया है।
जानकारी के अनुसार खारा के जंगल मे अवैध रूप से बनाई जाने वाली कच्ची शराब बनाने का सील सिला अभी भी थमने का नाम ही नही ले रहा है कि बुधवार को वन विभाग को गुप्त सूचना मिलने पर पांवटा वन विभाग की खारा क्षेत्र मे अवैध शराब की भट्टियों पर बड़ी कारवाई। इस कार्यवाही में टीम ने मौके पर जाकर अवैध रूप से बनाई जाने वाली कच्ची शराब की 9 भट्टियां नष्ट किया गया साथ लाहन से भरे 35 ड्रमो को कुल्हाड़ी से काटे गए जिनमे से कुल 4000 लीटर अवैध कच्ची शराब बहाई गई।
यह कार्यवाही आई.एफ.एस प्रोबेशनर संगीता महला के नेतृत्व मे वन परिक्षेत्राधिकारी हर्षमोहन, बी.ओ बलिराम, बी.ओ रुपिन्द्र, एवं पांवटा वन परिक्षेत्र के वन रक्षक एवं वनकर्मियों की टीम ने इस पर कारवाई को अंजाम दिया। विभाग की 2 टीमें बना कर कारवाई की गई है।
उधर, डीएफओ पांवटा कुणाल अंग्रिश ने
मामले की पुष्टि की है ।
Recent Comments