Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

हड्डी रोग विशेषज्ञ नवनीत कोहली जूझ रहे हालात से…कोई सहायक तक नही, रोज अस्पताल में सैंकड़ों मरीजों की करते जाचं सुबह से कई बार रात 8 बजें तक देते ड्यूटी ।

न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
(पांवटा साहिब)


चार विधानसभा क्षेत्र का मात्र एक सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में स्टाफ के आभाव से स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय हो रही है। अस्पताल में 700 से अधिक ओपीडी रोज होती है। लेकिन डॉक्टरों को सहायक स्टाफ तक नही। हड्डी रोग विशेषज्ञ को प्लास्टर तक भी खुद करना पड़ता है। भीतर व बाहरी विषम हालात से अलग लड़ रहे हैं।


सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में जहां पिछले काफी अरसे से 8 स्टाफ नर्सों के खाली पदों के कारण अस्पताल में जरनल वार्डों में मरीजों को तो भर्ती तक भी नहीं किया जा रहा है। इसके साथ साथ चिकित्सकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।चार विधानसभा सहित दो पड़ोसी राज्य के लोग भी आते है अस्पताल में उपचार को आते हैं।

सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में दुर्गम क्षेत्र शिलाई, रेणुका जी, पांवटा साहिब, नाहन सहित उत्तराखंड व हरियाणा के लोग भी उपचार करवाने अस्पताल में आते है। जिसमें प्रतिदिन 700 से अधिक की ओपीडी होती है लेकिन स्टाफ के कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।


*कुल 700 की रोज ओपीडी में हड्डी रोगियों की सैंकड़ो में संख्या*

सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रोज 700 से अधिक की ओपीडी होती है। गिरिपार व पांवटा साहिब में अधिक सड़क हादसों के कारण हड्डी रोगियों की संख्या अधिक रहती है। हड्डी रोग विशेषज्ञ नवनीत कोहली के पास प्रतिदिन 130 से 150 मरीज आते है तथा डॉक्टर सुबह साढ़े नो बजें से रात 8 बजें तक मरीजों की जांच करते है। लेकिन प्लास्टर करने वाला तक कोई नही है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवनीत कोहलीखुद ही मरीजों के प्लास्टर तक कर रहे है। जिस कारण कई बार तो अधिक समय प्लास्टर करने में ही लग जाता है। जिससे हड्डी विशेषज्ञ कमरें के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन, जब तक सभी मरीजों की जांच नहीं की जाती तब तक डॉक्टर बैठे रहते है।

*क्या कहते है तीमारदार व मरीज *

गिरिपार व भंगानी पंचायत के लियाकत अल्ली, सतौन के पिंकू, रामेश्वर शर्मा, दलीप शर्मा, कोड़गा के मामराज, रणवीर सिंह, पोका के प्रेम सिंह, नरेश चौहान, कमरऊ के कपिल तोमर, बड़वास के सुरिन्द्र सिंह, कांटी मशवा के सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार व संजय ने बताया की पांवटा सिविल अस्पताल में सबसे अधिक मरीज हड्डी विशेषज्ञ के पास होते है लेकिन डॉक्टर के पास प्लास्टर करने के लिये कोई भी कर्मचारी नहीं है जिस कारण डॉक्टर का अधिक समय इसी में ही लग जाता है। जिस कारण वहां पर काफी भीड़ लगी रहती है। मरीजों को देर शाम तक अपने बारी का इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने बताया की हड्डी रोग विशेषज्ञ नवनीत कोहली सुबह साढ़े नौ बजें से लेकर कई बार तो देर रात 8 बजें तक मरीजों की जांच करते है। आखिर मरीज तक देख कर, ही घर जातें है। लोगों ने सरकार से मांग की है की सिविल अस्पताल में जल्द ही हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. के साथ सहायक स्टाफ के पदों को भरा जाये।


* उच्च अधिकारियों को करवा दिया है अवगत: डॉ. सहगल*

-पांवटा सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. संजीव सहगल ने बताया की काफी समय से स्टाफ की कमी से दिक्क़ते चल आ रही है। इस बारें में स्वास्थ विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित में अवगत करवा दिया गया है।

Read Previous

साहब…ताली एक हाथ से नही बजती/… पुलिस ने लाइनमैन का चालान काटा, तो काट दी थाने की बिजली।

Read Next

कश्मीर घाटी में मौजूदा हालात के मद्देनजर सरकार तैनात करेंगे 38 हजार जवान, सरकार ने आर्मी और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा।

error: Content is protected !!