न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
पूरे देश भर में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वत्रंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां की जा रही है वही जिला सिरमौर के संगड़ाह में गत वर्षों की तरह इस बार भी परम्परा के अनुसार पुराने पाठशाला भवन में ही स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया जाएगा।
इस दौरान परंपरा के मुताबिक स्थानीय एसडीएम द्वारा हरियाली मेले का भी शुभारंभ किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार द्वारा उपमंडल स्तर के सभी अधिकारियों तथा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा अन्य खेलकूद गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर शुरू होने वाले हरियाली मेले के समापन समारोह में प्रदेश सरकार के किसी मंत्री को आमंत्रित किए जाने की भी जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान कुछ लोगों द्वारा इस बार मिनी सचिवालय भवन में ध्वजारोहण का सुझाव भी रखा गया, मगर बाद में करीब तीन शताब्दी पुराने हरियाली मेला स्थल पर ही राष्ट्रधव्ज को सलामी दिए जाने को लेकर आम सहमति बनी। इस दौरान डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा तथा तहसीलदार आत्माराम नेगी सहित स्वास्थय व आईपीएच विभाग को छोड़ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Recent Comments