न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
(देहरादून ब्यूरो; प्रधुमन सिंह)
आईपीएस अरुण मोहन जोशी ने बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून का कार्यभार ग्रहण किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त अपनी प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता जनहित व सेवा कार्य में पारदर्शिता के साथ कार्य करना है। उनके निर्देशन में दून पुलिस सही व गलत का मापदण्ड तय करते हुए विधि के अनुसार कार्य करेंगी। न कि किसी के गरीबी व अमीरी के पैमाने को देखते हुए। सभी के लिये पुलिस का मापदण्ड एक जैसे रहेंगें।
न्यूज पोर्टल्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देहरादून की यातायात व्यवस्था, भीड नियन्त्रण व कानून व्यवस्था को अपनी प्राथमिकता में रखेंगे। इस दिशा में नई कार्य योजना के साथ प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही देहरादून शहर में युवाओं के बीच बढते नशे की प्रवृति पर कार्यवाही करते हुए, इसमें लिप्त व्यक्तियों के विरूध सख्त कार्यवाही होगी।
देहरादून जनपद में साईबर क्राइम व आनलाइन ठगी के बढते मामलों में कार्य योजना तैयार कर अपराध की रोकथाम व आमजन मानस को इस सम्बन्ध में जागरूक करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाये जायेंगें। महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ त्वरित संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
अवैध खनन करने वाले माफियों एवं ओवरलोडिंग पर भी अकुंश लगाया जायेगा। थानें पर आने वाले पीडितों की शिकायतों के सम्बन्ध त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा कर कमियों को भी दूर किया जायेगा। साथ ही दून पुलिस आम जन की सहायता के लिये सदैव प्रतिबद्ध रहेगी।
Recent Comments