न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर
सोमवार को एनएसयूआई ज़िला महासचिव धनवीर सिंह की अध्यक्षता में एनएसयूआई द्वारा हिमाचल प्रदेश सचिवालय में बाहरी राज्य के उमीदवारो को नौकरी देने के विरोध में ज़िला मुख्यालय नहान में ज़िला उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश राज्यपाल को ज्ञापन भेजा दिया गया है।
एनएसयूआई ज़िला महासचिव धनवीर ने कहा की एनएसयूआई ज़िला सिरमौर द्वारा विरोध किया जा रहा है। प्रदेश स्तर आव्हान पर हिमाचल प्रदेश के सचिवालय में अनुचित तरीके से जो बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी दी जा रही हैं। हिमाचल के बेरोज़गारों के हिस्से की नौकरी दिए जाने को विरोध करते हैं। कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से की गई क्लर्क भर्ती में 156 पदों में से 16 पद पर गैर हिमाचलियों को नियुक्ति मिली है। इसमें बिहार, झारखंड, दिल्ली सहित कई राज्यों के अभ्यर्थी क्लर्क नियुक्त हुए हैं |
धनवीर सिंह ने कहा की अगर प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र इस पर उचित कार्यवाही नही की गयी तो एनएसयूआई प्रदेश सरकार के उग्र आदोलन से भी पीछ नही हटेगी।
इस अवसर पर मौजूद एनएसयूआई के कार्यकर्ता में प्रवीण चौहान, विनोद सींघनीया, राहुल शर्मा, अतुल चौहान, पंकज तोमर अक्ष्यीश शर्मा, ऋतीक, निखिल,तनुज व रविन्द्र मौजूद रहे |
Recent Comments