Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

पांवटा में 23 अगस्त को सजेगी रक्षा पेंशन अदालत, दुरुस्त की जायेगीं क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों की पेंशन अनियमिततायें!

न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा पूरे देश में रक्षा पेंशन अदालतों का आयोजन 21 से 23 अगस्त किया जा रहा है। इसी प्रक्रिया के माध्यम से रक्षा पेंशन अदालत हेतु हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब का चुनाव होने पर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों में काफी उत्साह है। इससे देश की तीनों सेनाओं वायु सेना, थल सेना व जल सेना से सेवानिवृत्त हो चुके ।

भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों को पेंशन में आ रही खामियों तथा विसंगतियों से छुटकारा मिलेगा। इन खामियों को दूर करने हेतु पहले भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों को दूरदराज स्थित कई कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। और पीसीडीए (पेंशन) ऑफिस दूर होने के कारण अपनी खामियों को दुरुस्त नहीं कर पाते थे। जिससे पेंशन धारकों को कई वर्षों तक हजारों रुपए का नुकसान तथा परेशानी झेलनी पड़ती है। लेकिन अब पेंशन अदालत के माध्यम से पेंशन विसंगतियों का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। इसकी सूचना भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र द्वारा पूरे जिले व पड़ोसी राज्य उत्तराखंड व हरियाणा के साथ लगते क्षेत्रों के भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों तक पहुंचाई जा रही है। ताकि इन इलाकों के भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों को पेंशन विसंगतियों से छुटकारा मिल सके।

ऐसा पहली बार हो रहा है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा राज्य व क्षेत्र में इस तरह की पेंशन अदालतों का आयोजन किया जा रहा हो। सरकार के इस फैसले से इस इलाके के भूतपूर्व सैनिक अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनकी पेंशन विसंगतियों को शीघ्र ही दूर किया जाएगा। पेंशन अदालत पीसीडीए (पेंशन) प्रयागराज (इलाहाबाद) द्वारा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र तथा सैनिक कल्याण बोर्ड के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इस पेंशन अदालत में प्रमुख रूप से मुख्य नियन्त्रक सेंट्रल जनरल ऑफ़ डिफेन्स अकाउंट (सीजीडिए) – श्री संजीव मित्तल, रक्षा महालेखा प्रधान नियंत्रक (पीसीडिए) से श्री विश्वजीत सिंह, सेना मुख्यालय एडजुटेंट शाखा (एजी ब्रांच) से बिवाशा, सेना पश्चिमी कमान मुख्यालय से मुख्य अधिकारी, निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश ब्रिगेडियर (रि.) एस के वर्मा, उप-निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड जिला सिरमोर मेजर (रि.) दिपक धवन तथा संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।


आपको बताते चलें कि भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के केप्टन (रि.) एस पी खेड़ा, होरनेरी सुबेदार मेजर (रि.) सोम दत अत्रि, सार्जेंट (रि.) हरदेश कुमार बत्रा, होरनेरी केप्टन (रि.) करनेल सिंह तथा संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह, सह सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरुंग व सह कोषाध्यक्ष तिलक राज ने बताया कि संबंधित जानकारी को पूरे क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों तक पहुंचाया जा रहा है। ताकि विसंगतियों से ग्रस्त भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों को इस पेंशन अदालत का भरपूर फायदा मिल सकें। पेंशन अदालत का आयोजन दिनांक 23 अगस्त 2019 समय प्रातः 8:00 बजे से श्री ज्ञान चंद गोयल धर्मार्थ भवन, तारूवाला रोड़, पांवटा साहिब में किया जा रहा है।

Read Previous

पांवटा के बद्रीपुर मे 50 लाख रूपये से बनेगा विद्युत मंडल भवन।

Read Next

मुद्रिका बस की शुरुआत ओर अध्यापकों की कमी को क्षेत्र में बहुत जल्द पूरा कर दिया जाएगा-बलदेव तोमर

error: Content is protected !!