न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वालो के खिलाफ एसडीएम ने कि छापेमारी, तीन ट्रैक्टरों से वसूला 38 हजार रूपये जुर्माना , जेसीबी से चोर के सभी रास्ते बंद कर दिए है। एसडीएम की इस कारवाई से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप ।
गौरतलब हो कि पांवटा साहिब केअंतर्गत आने वाले क्षेत्र मानपुर देवड़ा में अवैध खनन की गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिनदि में अवैध खनन जोरो पर है । वीरवार को एसडीएम एलआर वर्मा ने मानपुर देवडा के गिरिनदी में छापेमारी की इस दौरान एसडीएम ने तीन ट्रैकरों को नदी में रैत बजरी भरते हुये रंगे हाथ दबोचे। जिनका चालान कर 38 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।
एसडीएम की छापेमारी के दौरान गिरीनदी में खनन माफिया ट्रैक्टरों समेत इधर उधर भागते दिखे नजर आये तथा खनन माफियाओं में खलबली मच गई। एसडीएम एलआर वर्मा ने खनन विभाग के अधिकारी व सिंघपुरा पुलिस चौकी से पुलिस को मौके पर बुलाये तथा जेसीबी मशीन को मंगवाकर चोर रास्तों को खोदकर बंद करवाये गये।
क्या कहते है एसडीएम एलआर वर्मा।
पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया की अवैध खनन की शिकायत मिलने पर मानपुर देवडा में गिरिनदी में छापेमारी की गई । इस दौरान तीन ट्रैक्टरों के चालान कर 38 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया साथ ही जेसीबी से चोर रास्तों को खोदकर बंद किये गए है।
Recent Comments