न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
शनिवार को वन विभाग ने विधार्थी के साथ मिल कर “वन मित्र योजना ” के तहत 1 हैक्टेयर वन भूमि पर किया पौधा रोपण ।
यह पौधा रोपण वन विभाग की विधार्थी वन मित्र योजना के तहत 1 हैक्टेयर वन भूमि पर छात्रों द्वारा शीशम, अमरूद, अर्जुन आदि के पौधे रोपित किए गए । पौधारोपण क्षेत्र को विभाग द्वारा पहले ही बाड़बंदी कर बंद कर दिया गया था। उसके बाद पौधारोपण के समय वन मंडलाधिकारी पांवटा,व प्रधानाचार्य र.वि.मा.अजौली मुख्य रूप से मौजूद रहे। साथ ही वन परिक्षेत्र पांवटा के वनरक्षक व वन कर्मी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व मे इसी योजना के तहत भंगाणी वन क्षेत्र मे पौधारोपण किया गया था जहां खोडोंवाला विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। वन विभाग की यह मुहिम छात्रों को बचपन से ही वन एवं पर्यावरण से जोड़ने के विचार से वर्ष 2018 मे शुरू की गई।
उधर, वन विभाग के डीएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि वन विभाग व विधार्थी ने वन मित्र योजना के तहत 1 हैक्टेयर वन भूमि पर पौधा रोपण किया गया है ।
Recent Comments