न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमण्डल संघडाह क्षेत्र में बढ़ते वाहन की यातायात की अवहेलना करने वाले पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में पुलिस ने कुल 60 वाहनों के एमवी एक्ट के तहत चालान किए गए हैं, जिनमें से 57 के ई-चालान हुए। ई चालान एप से जहां चालकों अथवा वाहन मालिकों को साथ-साथ जुर्माना भरने की सुविधा मिल रही है, वहीं भुगतान की रसीद अथवा ट्रांजैक्शन आईडी भी उनके मोबाइल पर आ रही है।
पिछले तीन दिनों में पुलिस द्वारा सबसे ज्यादा गुरुवार को सबसे ज्यादा कुल 46 वाहनों के ई-चालान किए गए तथा इनमें सबसे ज्यादा 31 चालान हरिपुरधार चौकी प्रभारी द्वारा किए गए। शुक्रवार को कुल सात चालान किए गए तथा शनिवार को भी खबर लिखे जाने तक सात चालान किए जा चुके थे। गत तीन दिनों में मैनुअली केवल 3 चालान हुए तथा वायलेशन आफ आरसी तथा पीकर गाड़ी चलाने के उक्त मामले कोर्ट को भेजे गए।
बता दे कि गत सात वर्षों में उपमंडल संगड़ाह में वाहन हादसों में 123 लोगों की जान जा चुकी है तथा इनमें से ज्यादातर हादसों के कारण चालकों की लापरवाही तथा खस्ताहाल सड़कों को बताया जा रहा है।
उधर ,थाना प्रभारी संगड़ाह जीतराम तथा डीएसपी अनिल धौलटा ने बताया कि, चालकों की सुविधा तथा पारदर्शिता के लिए विभाग के निर्देशानुसार ई-चालान एप का इस्तेमाल किया जा हैं। उन्होंने कहा कि, विभाग द्वारा क्षेत्र के वाहन चालकों को दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। बहरहाल संगड़ाह पुलिस लापरवाह चालकों पर नकेल कसे जाने की मुहिम जारी रखे हुए हैं।
Recent Comments